Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा के रबर कंपनी में लगी आग, आग बुझाते समय फटा फायर एक्सटिंग्विशर सिलेंड, 3 लोग घायल

ग्रेटर नोएडा के रबर कंपनी में लगी आग, आग बुझाते समय फटा फायर एक्सटिंग्विशर सिलेंड, 3 लोग घायल

Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा में एक रबर कंपनी में हादसा हो गया। जहां कंपनी की एक मशीन में आग लग गई और उस आग को बुझाने के दौरान फायर एक्सटिंग्विशर का सिलेंडर फट गया। सिलेंडर फटने के दौरान इसकी चपेट में 3 लोग आ गए और तीनों लोग घायल हो गए। तीनों घायलों को आनन-फानन में ग्रेटर नोएडा के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका उपचार चल रहा है।

ग्रेटर नोएडा के एडिशनल डीसीपी दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि थाना बीटा 2 क्षेत्र के अंतर्गत साइट 4 में OMFA रबर लिमिटेड कम्पनी है । जिसमे फैन बेल्ट व वी बेल्ट बनाने का काम होता है, आज सुबह कंपनी में काम करते समय एक मशीन में घर्षण के बाद आग लग गई।मशीन में लगी आग को बुझाने के दौरान फायर एक्सटिंग्विशर का सिलेंडर फट गया, जिससे दुर्घटना हो गई।

इन दौरान मौके पर मौजूद तीन लोग घायल हो गए।जिन्हें आनन फानन में ग्रेटर नोएडा के कैलाश अस्पताल ले जाया गया ।इस घटना में जितेन्द्र पांडे निवासी रोहतास बिहार, गंगाराम निवासी मथुरा व इंद्रजीत निवासी प्रयागराज घायल हुए।जिन्हें उपचार के लिए कैलाश अस्पताल में भर्ती कराया गया है,तीनों का उपचार चल रहा है।

हादसे में घायल फायरकर्मी।

हादसे में घायल फायरकर्मी।

एडिशनल डीसीपी ने जाकर लिया हालचाल

एडिशनल डीसीपी दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि 3 लोग घायल हुए हैं लेकिन तीनों ही खतरे से बाहर हैं। इस हादसे में कोई भी जनहानि नहीं हुई है ।फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है और हादसे में घायल हुए लोगों के परिजनों को सूचना दे दी गई है।

Share this story