Greater Noida News: यमुना एक्सप्रेसवे पर गोरखपुर से दिल्ली जा रही प्राइवेट बस में आग लगने से मची अफरा- तफरी

Dankaur news: यमुना एक्सप्रेसवे (Yamuna Expressway) के रास्ते गोरखपुर से दिल्ली जा रही प्राइवेट बस में मंगलवार शाम शॉर्ट सर्किट के चलते अचानक (Bus Fire) आग लग गई। ड्राइवर और हेल्पर की सूझबूझ के चलते आग पर मौके पर ही काबू पा लिया गया। इसके चलते किसी भी यात्री को कोई नुकसान नहीं हुआ। सूचना के आधार पर दनकौर पुलिस भी मौके पर पहुंची और दूसरी बस से यात्रियों को दिल्ली रवाना कर दिया।
गोरखपुर से एक प्राइवेट बस करीब 45 यात्रियों को लेकर दिल्ली के लिए चली थी। जब बस मंगलवार शाम यमुना एक्सप्रेसवे के रास्ते दनकौर कोतवाली क्षेत्र से होते हुए जा रही थी। उसी दौरान जीरो प्वाइंट से करीब सात किलोमीटर पर बस के इंजन में अचानक धुआं उठने लगा। जब तक ड्राइवर और हेल्पर समझ पाता, तब तक आग काफी भड़क चुकी थी, लेकिन ड्राइवर और हेल्पर की सूझबूझ के चलते आग पर तुरंत ही अन्य लोगों की मदद से काबू पा लिया गया। साथ ही, सभी यात्रियों को घटना के दौरान ड्राइवर ने जल्दी से नीचे सुरक्षित उतार दिया।
पुलिस के मुताबिक इस घटना में कोई भी यात्री हताहत नहीं हुआ है। पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। सभी यात्रियों को दूसरी बस से दिल्ली भेज दिया गया। इस बारे में दनकौर कोतवाली प्रभारी संजय सिंह का कहना है कि शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगी है।