Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा के दादरी के कचेड़ा गांव में कबाड़ के गोदाम में लगी आग:लाखों के सामान-दो ट्रक समेत चार गाड़ियां जलीं, 6 दमकल की गाड़ियों ने बुझाया

ग्रेटर नोएडा के दादरी  के कचेड़ा गांव में कबाड़ के गोदाम में लगी आग:लाखों के सामान-दो ट्रक समेत चार गाड़ियां जलीं, 6 दमकल की गाड़ियों ने बुझाया

GREATER NOIDA NEWS: ग्रेटर नोएडा के दादरी थाना क्षेत्र के कचेड़ा गांव में आरवी नॉर्थलैंड मैनेजमेंट कॉलेज के पास कबाड़े के गोदाम में शुक्रवार देर रात अचानक आग लग गई। आग ने देखते-देखते भीषण रूप धारण कर लिया। पहले तो लोगों ने आग पर पानी डाल कर बुझाने का प्रयास किया, लेकिन बेकाबू होती आग को देख फायर बिग्रेड को सूचना दी गई।

सूचना मिलते ही फायर बिग्रेड की 6 से ज्यादा गाड़ियां मौके पर पहुंच गई और आग बुझाने लगी। आधे घंटे के भारी मशक्कत के काबू पाया। लेकिन आग की चपेट में आ कर दो ट्रक समेत चार गाड़ियां जलकर खाक हो गईं। गनीमत रही कि किसी तरह की जनहानि नहीं हुई है।

कबाड़ के गोदाम में लगी भीषण आग


कबाड़ के गोदाम से आग लगने के बाद उठ रही लपटें इतनी भीषण थीं कि आग ने भयावह रूप ले लिया था। गोदाम में प्लास्टिक के सामान आदि रखे होने के कारण यह आग तेजी से फैली और देखते देखते पूरे गोदाम में अपनी चपेट में ले लिया। पहले तो लोगों ने आग पर काबू पाने के लिए अपनी तरफ से प्रयास किया, लेकिन बेकाबू होती आपको देखकर फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई।


चीफ फायर ऑफिसर प्रदीप कुमार ने बताया कि कचेड़ा गांव में आरवी नॉर्थलैंड मैनेजमेंट कॉलेज के पास कबाड़े के गोदाम में आग लगने की सूचना 12.23 मिली। इसके बाद तत्काल फायर सर्विस यूनिट घटना स्थल के लिए रवाना कर दिया गया। 6 गाड़ियों की मदद से आग बुझा दी गई है, स्थिति नियंत्रण में हैं। कोई जनहानि नहीं हुई है।

Share this story