Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा स्क्रैप कारोबारी से मांगी रंगदारी, स्क्रैप माफिया रवि काना समेत 3 पर एफआईआर, बोले काम करना है तो हर महीने देना होगा पैसा, पुलिस ने किया गिरफ्तार

Extortion demanded from Greater Noida scrap dealer, FIR on 3 including scrap mafia Ravi Kana, said if you want to work, you will have to pay money every month, police arrested

Greater Noida Crime News: ग्रेटर नोएडा थाना इकोटेक 3 इलाके में तीन बदमाशों ने एक स्क्रैप कारोबारी से काम करने के एवज में रंगदारी की मांग की। कारोबारी के विरोध करने पर आरोपियों ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी। पीड़ित कारोबारी की शिकायत पर पुलिस ने तीन बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस ने मामले में नामजद एक आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

गाजियाबाद निवासी मनीष कुमार नोएडा व ग्रेटर नोएडा की कंपनियों से स्क्रैप का ठेका लेते हैं। मनीष कुमार सोमवार को थाना ईकोटेक 3 क्षेत्र की एक कंपनी से स्क्रैप कैंटर में भरवा कर गाजियाबाद जा रहे थे। सूरजपुर स्थित पुलिस लाइन के पास उनके कैंटर को तीन लोगों ने रूकवा लिया और क्षेत्र में स्क्रैप का काम करने की एवज में प्रतिमाह रंगदारी देने की मांग की। तीनों बदमाशों ने कहा कि अगर उन्हें रंगदारी नहीं दी गई तो वह क्षेत्र में व्यापार नहीं कर पाएगा। इस बात का विरोध करने पर आरोपी मनीष को जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए।

पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर एक आरोपी को दबोचा


इस संबंध में एडीसीपी विशाल पांडे का कहना है कि पीड़ित कारोबारी की शिकायत पर तरुण छोकर, रवि काना (Ravi Kana)  और राजकुमार के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। मामले में थाना इकोटेक 3 पुलिस ने तरुण छोकर को सोमवार को खेड़ा चौगानपुर गोल चक्कर से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी तरुण सेक्टर 9 विजय नगर थाना विजयनगर जिला गाजियाबाद का रहने वाला है। मामले में नामजद अन्य दो आरोपियों की तलाश की जा रही है।

Share this story