Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, दो बदमाश पैर में गोली लगने से घायल

Encounter with miscreants of Greater Noida police, two miscreants injured in leg shooting

Greater Noida Crime News: ग्रेटर नोएडा में शु्क्रवार को पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़ हुई। मुठभेड़ के दौरान दो बदमाश पैर में गोली लगने से घायल हो गए। घायल अवस्था में दोनों बदमाशों को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया। आरोपी पव्वा गिरोह के सक्रिय सदस्य हैं, जो एनसीआर में लूट की घटनाओं को अंजाम दिया करते थे।

बिसरख थाना पुलिस पुस्ता रोड के पास चेकिंग कर रही थी, तभी एक मोटरसाइकिल पर दो संदिग्ध आते हुए दिखाई दिए। जिन्हें पुलिस ने रुकने का इशारा किया, लेकिन उन लोगों ने अपनी बाइक को उल्टी दिशा में दौड़ाना शुरू कर दिया। पुलिस ने उनका पीछा किया तो फायरिंग शुरू कर दी। मोटरसाइकिल छोड़कर भागने लगे। पुलिस ने भी बदमाशों पर जवाबी फायरिंग की।

जिसमें दोनों बदमाश पैर में गोली लगने से घायल हो गए। दोनों बदमाशों को घायल अवस्था में पुलिस ने पकड़ लिया। बदमाशों की पहचान रितिक और प्रेम के रूप में हुई। यह दोनों गाजियाबाद के रहने वाले हैं। पुलिस ने इन लोगों के कब्जे से स्नैचिंग किए हुए 6 मोबाइल फोन, दो तमंचे, जिंदा कारतूस और एक मोटरसाइकिल बरामद की है।

एडिशनल डीसीपी विशाल पांडे ने बताया कि दोनों बदमाशों पर एक दर्जन से ज्यादा मुकदमे दर्ज हैं। यह लोग दिल्ली एनसीआर, गाजियाबाद और नोएडा, ग्रेटर नोएडा में दर्जनों वारदातों को अंजाम दे चुके हैं। फिलहाल इनके आपराधिक इतिहास के बारे में और ज्यादा जानकारी जुटाई जा रही है।

Share this story