Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा में बच्ची पर कुत्ते का हमला, घर के बाहर खेलते समय मासूम को उठा ले जा रहा था कुत्ता, दादा ने बचाई जान

ग्रेटर नोएडा में बच्ची पर कुत्ते का हमला, घर के बाहर खेलते समय मासूम को उठा ले जा रहा था कुत्ता, दादा ने बचाई जान

Greater Noida Dog Attack: ग्रेटर नोएडा में कुत्तों का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है। सेक्टर बीटा एक में एक डेढ़ साल की बच्ची को कुत्ते ने निशाना बना लिया। गेट पर खेल रही मासूम बच्ची को कुत्ता उठा कर ले जा रहा था। इसी दौरान उसके दादा पहुंच गए और बच्ची को बचा लिया। इस दौरान कुत्ते ने बच्ची के हाथ में काट लिया।

सीसीटीवी में कैद हुई यह पूरी घटना बीटा 1 सेक्टर के सी ब्लॉक की है। यहां के रहने वाले चन्द्र नरेश सिंह चौहान अपनी पोती के साथ गेट पर बैठे हुए थे। उनकी डेढ़ साल की पोती गेट के पास ही खेल रही थी। इसी दौरान एक कुत्ता तेजी से बच्ची की ओर पहुंचा। इसके बाद कुत्ते ने बच्ची के हाथ को अपने जबड़े में दबोच लिया और भागने लगा।

दादा ने बच्ची को बचाने के लिए लगा दी छलांग

अचानक दादा की नजर बच्ची पर गई। यह देख उनके रोंगटे खड़े हो गए। उन्होंने तुरंत बच्ची को बचाने के लिए कुत्ते पर झपट पड़े। इसके बाद कुत्ता बच्ची को छोड़कर भाग गया। मासूम के चिखने चिल्लाने की आवाज के बाद परिवार व मोहल्ले के अन्य लोग भी पहुंच गए। बच्ची को हाथ के अलावा अन्य जगह पर भी कुत्ते ने काट लिया। नीचे गिरने से बुजुर्ग दादा भी घायल हो गए। उनके भी घुटने में चोट आई है। बच्ची को परिजन तत्काल डाक्टर के पास ले गए और इंजेक्शन लगवाया।

कुत्ते के हमले से सेक्टर के लोगों में दहशत

कुत्ते का बच्चे पर हमला करने का वीडियो भी सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। इसमें साफ तौर पर दिख रहा है कि कुत्ता किस तरह से तेजी से आता है और वह बच्ची पर हमला कर देता है। इस घटना के बाद लोगों में काफी डर भी व्याप्त है। सेक्टर वासियों का कहना है कि आए दिन कुत्तों का आतंक सेक्टर में बढ़ता जा रहा है। प्राधिकरण इस मामले में कोई भी कार्रवाई नहीं कर रहा है। लोगों ने गलियों में घूमने वाले आवारा कुत्तों के पकड़ने की बात कही है।

Share this story