Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा के दादरी एनटीपीसी प्लांट पर किसानों का प्रदर्शन, 24 गांव से पहुंचे लोग, जमीन मुआवजे में अनियमितता का आरोप, कहा- एक समान नहीं मिला पैसा

Demonstration of farmers at Dadri NTPC plant in Greater Noida: People arrived from 24 villages, alleging irregularities in land compensation, said - did not get equal money

Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा के दादरी में एनटीपीसी प्लांट (Dadri NTPC Plant) पर आज एक बार फिर किसानों ने जमकर हल्ला बोला। लंबे समय से किसान अपनी मांगों को लेकर एनटीपीसी के खिलाफ प्रदर्शन (Kisan Protest) कर रहे हैं ।सैकड़ों की तादात में महिलाएं और किसान इकट्ठा हुए और उसके बाद एनटीपीसी प्लांट पर जमकर प्रदर्शन किया। इस दौरान भारी पुलिस फोर्स भी तैनात रही।

एनटीपीसी प्लांट (NTPC Plant) से प्रभावित 24 गांव के ग्रामीण लंबे समय से अपनी मांगों को लेकर एनटीपीसी के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं ।गौरतलब है कि एक बार प्रदर्शन करते समय किसानों पर पुलिस द्वारा लाठी बरसाई गई है साथ ही वॉटर कैनल की बरसात भी की गई और कुछ किसानों को जेल भी भेज दिया लेकिन जेल से आने के बाद भी किसानों का प्रदर्शन लगातार जारी है।

किसान नेता सुखबीर खलीफा के नेतृत्व में 24 गांव के किसान जमकर एनटीपीसी के खिलाफ हल्ला बोल रहे हैं। रविवार को भी कुछ ऐसा ही नजारा देखने को मिला, जब सैकड़ों की तादात में इकठा होकर महिलाएं और किसान एनटीपीसी प्लांट पर पहुंच गए। इस दौरान पहले से ही वहां पर पुलिस मौजूद थी और पुलिस ने इन लोगों को रोकने के लिए बैरिगेटिंग लगाई हुई थी। जैसे ही किसान एनटीपीसी के पास पहुचे पुलिस ने सभी किसानों को रोक दिया। काफी देर तक इन लोगों के बीच जद्दोजहद चलती रही, उसके बाद किसान वापस आ गए।


किसान नेता सुखबीर खलीफा ने बताया कि उन लोगों के द्वारा करीब ढाई महीने से अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि जब एनटीपीसी ने इन 24 गांवों की जमीन का अधिग्रहण किया था तो मुआवजे में अनियमितताएं बरती गई थी और एक समान मुआवजा नहीं दिया गया था। एक समान मुआवजे की मांग, गांवों में विकास, खेल का ग्राउंड ,स्कूल व अन्य मांगों को लेकर हम लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है। आज भी उसी को लेकर प्रदर्शन किया गया।

Share this story