Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा के इरोज सम्पूर्णम सोसायटी के बंद फ्लैट में मिला युवक का शव, अत्यधिक शराब पीने से मौत की आशंका, बदबू आने पर लोगाें ने बुलाई पुलिस

Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा के बिसरख थाना क्षेत्र की एक सोसाइटी में बंद कमरे में युवक का शव मिलने से सनसनी मच गई। फ्लैट से बदबू आने पर युवक के शव का पता चला और दरवाजा तोड़ने के बाद शव को बाहर निकाला गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। ज्यादा शराब पीने से मौत की आशंका जताई जा रही।
सेंट्रल नोएडा के एडिशनल डीसीपी विशाल पांडे ने बताया कि कंट्रोल रूम पर सूचना दी गई कि थाना बिसरख क्षेत्र में इरोज सम्पूर्णम सोसायटी (Eros Sampoornam Society) के फ्लैट नंबर 605 टावर एन- 4 से बदबू आ रही है। सूचना पर प्रभारी निरीक्षक व थाना बिसरख पुलिस (Bisrakh Police) मौके पर पहुंची। पुलिस ने लोगों के सहयोग से फ्लैट के ताले को तोड़ा। अंदरएक युवक का शव नीचे पड़ा हुआ था।
मृतक की पहचान प्रांजल पाण्डे (38) (Pranjal Pandey) के रूप में हुई। दरवाजा तोड़ते समय मौके पर मृतक का भाई साराश पाण्डे उपस्थित था। कमरे से काफी मात्रा में शराब की बोतलें मिली। साराश ने बताया कि भाई शराब बहुत पीता था। जिससे उसके लीवर में परेशानी हो गई थी। इलाज चल रहा था। शव 5 से 6 दिन पुरान लगा रहा है।
एडिशनल डीसीपी ने बताया कि प्रथम दृष्टया प्रांजल पाण्डे की मृत्यु अत्यधिक शराब सेवन और लीवर की बीमारी से होना प्रतीत होती है। मृतक के शव का पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम की कार्यवाही करायी जा रही है। जंच के बाद आवश्यक वैधानिक कार्रवाई की जायेगी।