Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा के रूपवास रेलवे क्रॉसिंग पर मालगाड़ी की चपेट में आई कार, 3 लोग घायल

Car hit by goods train at Rupwas railway crossing in Greater Noida, 3 people injured

Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा में दादरी थाना क्षेत्र के रूपवास रेलवे क्रॉसिंग (Roopwas Railway Crossing) पर एक कार मालगाड़ी की चपेट में आ गई। इस दौरान कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। वहीं हादसे में 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। फिलहाल घायलों को नजदीकी अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती करा दिया गया है।

ग्रेटर नोएडा के बीरोंडा निवासी देशराज प्रधान अपनी पत्नी और बच्चे के साथ स्विफ्ट कार से ग्राम खेड़ी की तरफ जा रहे थे। रूपवास गोल चक्कर रेलवे क्रॉसिंग काे क्रॉस करते समय मालगाड़ी ने कार में टक्कर मार दी। मालगाड़ी दादरी की तरफ जा रही थी। टक्कर लगते ही कार दूर जाकर पलट गई।


हादसे में कार में सवार देशराज, उनकी पत्नी और उनका 15 साल का बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया। जिन्हें लोगों ने गाड़ी से बाहर निकाला और आनन-फानन में सभी को अस्पताल पहुंचाया। इस हादसे के बाद कार के परखच्चे उड़ गए। गनीमत यह रही कि हादसे में कोई बड़ी जनहानि नहीं हुई।

Share this story