Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा के के लुहारली टोल प्लाजा पर दबंगों ने की मारपीट:टोल मांगने को लेकर हुआ हंगामा, घटना सीसीटीवी में कैद

Bullies beat up at K Luharli toll plaza of Greater Noida: Uproar over toll demand, incident captured in CCTV

Greater Noida Crime News: ग्रेटर नोएडा के NH -91 के लुहारली टोल प्लाजा पर दबंगों ने टोल कर्मियों के साथ जमकर मारपीट की। गाड़ी को निकालते समय टोल कर्मियों ने टोल मांगा। जिसके बाद कार सवार व अन्य कई लोग मौके पर आ गए। उन्होंने टोल कर्मियों व सुरक्षाकर्मियों के साथ मारपीट की। पूरी घटना टोल पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। मारपीट करने के बाद दबंग गाड़ी को लेकर मौके से फरार हो गए।

कार सवार ने टोल कर्मियों से की बदतमीजी

टोल मैनेजर मुकेश कुमार ने बताया कि टोल पर आए दिन दबंग मारपीट करते रहते हैं। सोमवार की सुबह लगभग 11:30 बजे एक कार टोल पर आई जिससे टोल कर्मियों ने टोल मांगा। इसी बात को लेकर कार सवार ने टोल कर्मियों के साथ बदतमीजी शुरू कर दी। तभी उसके साथ के कई और दबंग आ गए। उन्होंने डंडे निकालकर टोल कर्मियों के साथ टोल प्लाजा मैनेजर रजनीकांत व सुरक्षा प्रबंधन श्यामवीर के साथ मारपीट की। मामले की शिकायत दादरी पुलिस से की गई है।


मुकेश कुमार ने बताया कि इससे पहले भी आए दिन यहां पर दबंगों के द्वारा मारपीट की घटनाएं हो रही है। जिसको लेकर पुलिस के आला अधिकारियों से भी शिकायत की गई है।लेकिन दबंगों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई। जिसके चलते मारपीट की घटनाएं लगातार हो रही है। सोमवार को हुई मारपीट की घटना के बारे में पुलिस से शिकायत की गई है।

Share this story