Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा के दनकौर में घर से बुलाकर बाउंसर की हत्या, शव को बाइक पर लेकर जा रहे थे आरोपी, दो पर हत्या का केस दर्ज

Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा के दनकौर में घर से बुलाकर बाउंसर की हत्या, शव को बाइक पर लेकर जा रहे थे आरोपी, दो पर हत्या का केस दर्ज

Greater Noida Crime News: ग्रेटर नोएडा के दनकौर कस्बे में बुधवार की रात होली के बहाने घर से ले जाकर एक बाउंसर की दो आरोपियों ने हत्या कर दी। हत्या करने के बाद उसके शव को बाइक पर रखकर आरोपी कहीं सुनसान जगह पर फेंकने के लिए ले जा रहे थे। उसी दौरान लोगों ने आरोपियों को देख लिया।

इस दौरान आरोपी मौके से शव को फेंक कर फरार हो गए। बाद में मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इस मामले में मृतक के भाई की शिकायत पर पुलिस ने 2 लोगों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया है। फिलहाल जांच चल रही है।


घर से होली खिलाने के लिए ले गए थे

ऊंची दनकौर को निवासी अर्जुन शर्मा का बेटा मनीष शर्मा(23वर्ष) ग्रेटर नोएडा में स्थित एक अस्पताल में बाउंसर का काम करता था। बताया जाता है कि बुधवार की शाम कस्बे के रहने वाले राशिद और सलमान उसके घर बाइक लेकर आए और होली खेलने के बहाने उसको घर से ले गए। देर शाम को परिवार के लोगों को सूचना मिली कि मनीष बेहोश अवस्था में कस्बे के नजदीक पड़ा हुआ है। सूचना के आधार पर परिवार के लोग मौके पर पहुंचे तो उसकी हालत खराब थी।


बाइक पर रखकर ले जा रहे थे शव

जिसके बाद उसको ग्रेटर नोएडा के जिम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां डॉक्टरों ने उसको मृत घोषित कर दिया। परिवार के लोगों का कहना है कि आरोपी उसे घर से बहाने से ले गए थे। जिसके बाद आरोपी हत्या करने के बाद उसके शव को बाइक पर बीच में रखकर कहीं फेंकने के लिए जा रहे थे। इनको कस्बे के कुछ लोगों ने देख लिया। लोगों के शोर मचाने पर आरोपी शव को मौके पर ही फेंक कर फरार हो गए। सूचना के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंच गई।


परिजनों ने देर रात तक कोतवाली में किया हंगामा

इस संबंध में मृतक के परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने राशि और सलमान निवासी गढ़ी मोहल्ला दनकौर के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर लिया है। परिजनों का कहना है कि जहरीला पदार्थ खिलाकर उसकी हत्या की गई है। मनीष शर्मा की हत्या की जैसे ही परिजन व कस्बे के लोगों को सूचना मिली तो सैकड़ों की तादाद में देर रात को परिवार के साथ लोग कोतवाली पहुंच गए। जहां आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने को लेकर परिजनों ने कोतवाली में जमकर हंगामा किया।


ADCP बोले- जल्द होगा घटना का खुलासा

बाद में पुलिस के अधिकारियों ने समझा-बुझाकर परिवार के लोगों को शांत किया। अभी तक मृतक की शादी भी नहीं हुई थी। जिसकी मौत के बाद परिवार के लोगों का रो रोकर बुरा हाल है। वहीं घटना को लेकर पुलिस बल भी कस्बे में तैनात कर दिया गया है। इस बारे में एडिशनल डीसीपी अशोक कुमार का कहना है कि शिकायत पर दोनों आरोपियों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर लिया है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा। उनका कहना है कि मौत के कारणों का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही चल पाएगा।

Share this story