Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा की बिसरख पुलिस ने 4 लुटेरे गिरफ्तार, तमंचे के बल पर करते थे लूटपाट, 2 बाइक और लूटे गए मोबाइल फोन बरामद

Greater Noida Crime News: ग्रेटर नोएडा की बिसरख थाना पुलिस ने चार शातिर मोबाइल लुटेरों को गिरफ्तार किया है। इन लुटेरों के कब्जे से लूट के मोबाइल फोन बरामद किए हैं। आरोपी तमंचे के बल पर लोगों के साथ लूटपाट की घटनाओं को अंजाम दिया करते थे। इन लोगों पर आधा दर्जन से ज्यादा मुकदमें दर्ज हैं।
थाना बिसरख क्षेत्र में लगातार मोबाइल लूट की घटनाओं को कुछ बदमाश अंजाम दे रहे थे। इसको लेकर पुलिस इन बदमाशों की तलाश कर रही थी। इसी कड़ी में बिसरख पुलिस ने मोबाइल लूट करने वाले 4 शातिर लुटेरों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों को जलपुरा कट के पास से गिरफ्तार किया है।
दो आरोपी बुलंदशहर के रहने वाले
पुलिस ने इस दौरान बिजनौर निवासी सैफ, जलपुरा निवासी मुकेश, बुलन्दशहर निवासी अतुल और कामिल को गिरफ्तार किया है। इन लोगों के कब्जे से 6 मोबाइल फोन, 2 मोटरसाइकिल और 2 तमंचे 315 बोर, 02 जिंदा कारतूस बरामद किए हैं।
आरोपियों का इतिहास खंगाल रही पुलिस
बिसरख प्रभारी अनिल राजपूत ने बताया कि पकड़े गए बदमाश शातिर किस्म के मोबाइल लुटेरे हैं, जो लोगों के साथ तमंचे के बल पर लूट की घटनाओं को अंजाम दिया करते थे। यह मोबाइल स्नेचिंग की वारदातों को भी अंजाम देते थे। मोबाइल फोन कम दामों में दूसरी जगह बेच दिया करते थे। पकड़े गए बदमाशों पर आधा आधा दर्जन से ज्यादा मुकदमें दर्ज हैं। पुलिस आरोपियों का आपराधिक इतिहास खंगाल रही है।