Greater Noida Crime News: ग्रेटर नोएडा की बादलपुर पुलिस ने चेकिंग के दौरान भैंस चोरी करने वाले गिरोह का खुलासा, चार शातिर चोर गिरफ्तार

Badalpur police of Greater Noida revealed the gang stealing buffalo during checking, four vicious thieves arrested

Greater Noida Crime News: ग्रेटर नोएडा की बादलपुर पुलिस ने चेकिंग के दौरान भैंस चोरी करने वाले गैंग के चार शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से पुलिस ने भैंस चोरी की घटनाओं में प्रयोग की जाने वाली दो गाड़ी महिंद्रा बोलेरो व पिकअप गाड़ी, एक अवैध तमंचा, एक जिंदा कारतूस, तीन चाकू ओर 12 हजार नगद बरामद किए हैं।

बादलपुर क्षेत्र में बीते दिनों कई बार भैंस चोरी की घटनाएं हुईं। पुलिस गिरोह के सदस्यों की तलाश कर रही थी। मंगलवार को पुलिस ने वेब सिटी की तरफ जाने वाले कचैडा गांव के पास से आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

चेकिंग के दौरान बादलपुर पुलिस ने किया गिरफ्तार


जिले में भैंस चोरी की घटनाओं के बाद पुलिस लगातार आरोपियों की तलाश कर रही थी। मंगलवार को चेकिंग के दौरान बादलपुर पुलिस ने गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया है। जिनमें जनपद बागपत थाना खेकड़ा क्षेत्र के गांव इंदिरापुरी पट्टी निवासी रोहित उर्फ राहुल, मेरठ के गांव खिरवा जलालपुर निवासी बबलू उर्फ प्रवीण, ललित और बबलू को पुलिस ने वेवसिटी की तरफ जाने वाले रास्ते से गिरफ्तार किया है।

ये आरोपी भैंसों की चोरी करते थे। भैंसों को बोलेरो व पिकअप गाड़ी में लादकर ले जाते थे। पुलिस ने इनके पास से चोरी में प्रयुक्त की जाने वाली दो गाड़ी महिंद्रा बोलेरो और पिकअप, एक अवैध तमंचा 315, एक जिंदा कारतूस, 3 अवैध चाकू और ₹12000 बरामद किए हैं।

क्षेत्र में कई बार भैंस चोरी की घटनाओं को दिया अंजाम


बादलपुर थाना प्रभारी ने बताया कि बीते दिनों दो भेस दुजाना खेड़ा गांव से और दो भेस हाथीपुर खेड़ा गांव से चोरी हुई थी। ग्रामीणों की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर और आरोपियों की तलाश कर रही थी। मंगलवार को बादलपुर पुलिस को सूचना मिली जिसके बाद पुलिस वाहन चेकिंग कर रही थी। तभी पुलिस को संदिग्ध एक बोलेरो व एक महिंद्रा पिकअप गाड़ी दिखाई दी। पुलिस ने दोनों को रोका और पूछताछ की तो पता चला कि यह लोग भैंसों की चोरी करते थे और गाड़ियों में लाद कर उनको ले जाते थे। पुलिस ने गिरोह के चार सदस्यों को दो गाड़ियों के साथ गिरफ्तार किया है।

पूछताछ में आरोपियों ने जिला बुलंदशहर के थाना सिकंदराबाद क्षेत्र के निजामपुर गांव में भैंसों की चोरी करने भी स्वीकार किया है। जिस के संबंध में थाना सिकंदराबाद पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज है। इस गिरोह के तीन सदस्य प्रवीण, राकेश और रविंदर अभी फरार हैं पुलिस उनकी तलाश कर रही है।

गौतम बुद्ध नगर, बुलंदशहर में भैंस चोरी की घटनाओं को देते थे अंजाम


बादलपुर पुलिस ने चेकिंग के दौरान 4 शातिर भैंस चोरों को गिरफ्तार किया है। भेस चोर गिरोह के यह सदस्य गौतम बुध नगर व बुलंदशहर में भैंस चोरी की घटनाओं को अंजाम देते थे। रात में गाड़ी लेकर गांव में जाते थे और मौका पाकर भैंसों को चोरी कर गाड़ी में लादकर उन्हें दूसरे जिलों में ले जाकर बेच दिया करते थे। गिरफ्तार किए गए चारों आरोपियों पर बुलंदशहर व गौतम बुद्ध नगर में 4-4 मामले दर्ज हैं। पुलिस इस गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश कर रही है।

गिरोह के फरार 3 सदस्यों की तलाश में जुटी पुलिस
बादलपुर पुलिस ने भैंस चोरी करने वाले गिरोह के 4 सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं इस गिरोह के तीन सदस्य अभी फरार हैं। पुलिस इनकी तलाश कर रही है। इस गिरोह के सदस्य गांव में जाकर रात में चोरी की घटनाओं को अंजाम देते थे गौतम बुध नगर व बुलंदशहर जिले के गांव में चोरी करते थे।

Share this story