Greater Noida News: गलगोटिया विश्वविद्यालय में अक्षय कुमार और इमरान हाशमी सेल्फी मूवी के प्रमोशन के लिए पहुंचे, छात्रों के साथ लगाए ठुमके

Akshay Kumar and Emraan Hashmi arrived at Galgotias College for the promotion of Selfie Movie, danced with the students

Greater Noida News: अक्षय कुमार और इमरान हाशमी (Akshay Kumar and Emraan Hashmi) अपनी नयी फ़िल्म “सैल्फी” के प्रमोशन के लिए गलगोटिया विश्वविद्यालय (Galgotia University) के प्रांगण में पहुंचे। विश्वविद्यालय के कैंपस में उपस्थित हज़ारों विद्यार्थियों का उमड़ा जनसैलाब अपने चहेते दोनों फ़िल्म-स्टारों की एक झलक पाने के लिये बहुत बेताब दिखा।

 

greater noida akshay kumar

 

अक्षय कुमार ने माइक हाथ लेते ही कहा, “बहुत सुन्दर और बहुत बडी है गलगोटिया यूनिवर्सिटी, आप सभी का दिल भी बहुत बडा है कि आप इतनी बड़ी संख्या में यहां पर आए हैं। आप जैसे फैंस के इतने प्यार की वजह से ही मैं जिंदा हूं। फैंस के साथ उन्होंने सैल्फी भी लीं। सैल्फी प्रिंटिंड टी-शर्ट भी अपने हाथों से खुद जाकर बाटी भी। फ़िल्म गीतों पर फैंस के साथ डांस भी किया।”

इमरान हाशमी ने भी सभी का आभार व्यक्त किया, सैल्फी ली और एक बडी बात कही कि हमारी आने वाली फ़िल्म को जरूर देखने जाना परन्तु क्लास बंक करके नहीं जाना। अपनी पढ़ाई का ज़रूर ध्यान रखना। उन्होंने सभी विद्यार्थियों का फ़ैकल्टी मैम्बर का और गलगोटिया विश्वविद्यालय का इतने प्यार के लिए बहुत-बहुत आभार व्यक्त किया।

अक्षय ने पुणे से शेयर किया था वीडियो


वीडियो पर यूजर्स ने फैन को बेवकूफ बताया। वहीं अक्षय के जेस्चर की तारीफ की। बीते दिन अक्षय ने पुणे से प्रमोशन वीडियो शेयर किया था। इसके साथ उन्होंने लिखा, ‘आप लोगों को ढेर सारा प्यार, हमारे फैन्स जो हमेशा हमसे बेस्ट लेते हैं। इस कमाल की शाम के लिए पुणे को धन्यवाद।‘ 


 

कब रिलीज होगी फिल्म


बात ‘सेल्फी’ की करें तो यह अगले शुक्रवार यानी 24 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म में अक्षय, इमरान के अलावा नुसरत भरुचा और डायना पेंटी हैं। यह मलयालम फिल्म ‘ड्राइविंग लाइसेंस’ की हिंदी रीमेक है। फिल्म का निर्देशन राज मेहता ने किया है जिन्होंने इससे पहले अक्षय के साथ ‘गुड न्यूज’ की थी। 
 

Share this story