ग्रेटर नोएडा में अखिलेश यादव: डिप्टी सीएम केशव प्रसाद को मुझसे नहीं मुख्यमंत्री से है जान और कुर्सी का खतरा

ग्रेटर नोएडा में अखिलेश यादव: डिप्टी सीएम केशव प्रसाद को मुझसे नहीं मुख्यमंत्री से है जान और कुर्सी का खतरा

Greater Noida News: सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) शुक्रवार को एक निजी कार्यक्रम में ग्रेटर नोएडा पहुंचे। जहां पर उन्होंने मीडिया से बात करते हुए प्रदेश सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि सरकार गलत तरीके से जान बूझकर विपक्ष के सदस्यों की सदस्यता छीन रही है।अखिलेश यादव ग्रेटर नोएडा में एक कार्यकर्ता के यहां पर निजी कार्यक्रम में पहुंचे थे। जहां उन्होंने प्रदेश सरकार पर जमकर निशाना साधना शुरू किया।

मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिए भाजपा ऐसा कर रही है

उन्होंने कहा कि आज राहुल गांधी के साथ वही हो रहा है जो समाजवादी पार्टी के साथ पहले हो चुका है। समाजवादी पार्टी के कई सदस्यों की सदस्यता जा चुकी है। वहीं अब भाजपा की सरकार कांग्रेस के बड़े नेता के साथ कर रही है। उन्होंने कहा कि महंगाई बेरोजगारी और अन्य कई मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिए इस तरह का कार्य भाजपा सरकार के द्वारा किया जा रहा है।

भाजपा ने संविधान की हत्या करने की शुरुआत कर दी है

उन्होंने कहा कि अगर इस तरह से देखेंगे तो भाजपा के कई सदस्यों की सदस्यता भी खत्म हो जाएगी। उन पर कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। केवल विपक्ष को निशाना बनाया जा रहा है। अखिलेश यादव ने केशव प्रसाद मौर्या के बयान पर कहा कि हम समाजवादी पार्टी के लोग किसी की हत्या नहीं कराते हैं। भारतीय जनता पार्टी ने संविधान की हत्या करने की शुरुआत कर दी है।

केशव प्रसाद मौर्या को कोई मारने वाला नहीं है

उन्होंने डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के लिए कहा कि उन्हें कोई मरवाने वाला नहीं है। उनका झगड़ा तो मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से है। अगर उन्हें जान का खतरा है या कुर्सी का खतरा है तो मुख्यमंत्री से है। हम तो उन्हें समर्थन दे सकते हैं सहयोग दे सकते हैं। हम तुमसे बहुत प्रेम और प्यार करते हैं। साथ ही उन्होंने एनकाउंटर के विषय पर कहा कि लगातार उत्तर प्रदेश में 10 एनकाउंटर की खबरें सामने आई हैं। अगर इनकी जांच की गई तो कई बड़े अधिकारी जेल जाएंगे।

Share this story