GREATER NOIDA FIRE News: ग्रेटर नोएडा में एक केमिकल फैक्ट्री में लगी भीषण आग, इस दौरान 2 गाड़ियां भी आग में जलकर राख, दमकल की 12 गाड़ियां ने पाया आग पर काबू

Greater Noida Fire: ग्रेटर नोएडा में एक केमिकल फैक्ट्री में अचानक भीषण आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया। केमिकल से भरे हुए ड्रमों में आग लगी। जिसने पास खड़ी हुई गाड़ियों को भी अपनी आगोश में ले लिया।इस दौरान 2 गाड़ियां भी आग में जलकर राख हो गई। दमकल विभाग की एक दर्जन गाड़ियों ने आग पर कई घंटे की मशक्कत के बाद काबू पाया। ऐतिहात के तौर पर आसपास के इलाके को भी खाली करा दिया गया।
इकोटेक 3 थाना क्षेत्र के अंतर्गत कच्ची सड़क के पास एसएस केमिकल फैक्ट्री में अचानक से आग लग गई। बताया जा रहा है कि यहां पर केमिकल से भरे हुए ड्रम रखे हुए थे। उन्हीं में यह आग लगी और आग ने थोड़ी ही देर में विकराल रूप ले लिया।
आग लगने से कुछ गाड़ियां भी जल गई
कुछ क्षणों में आग फैलती हुई चली गई और वहां पर रखे हुए ड्रमों के अलावा टायर व अन्य सामान में भी लग गई। वहीं पर कुछ गाड़ियां भी खड़ी हुई थी, उनको भी आग ने अपनी आगोश में ले लिया और यह आग इतनी विकराल थी कि कुछ ही क्षणों में वहां पर खड़ी हुई दो गाड़ियां भी आग में जलकर राख हो गई।
पास में था पेट्रोल पंप
इस कैमिकल फैक्ट्री से सटा हुआ ही पेट्रोल पंप था। जिसकी वजह से पेट्रोल पंप पर भी आग लगने के बाद हड़कंप मच गया। सूचना के बाद दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची। पहले 2 गाड़ियां मौके पर पहुंची और वह आग बुझाने में जुट गए, लेकिन जब देखा कि आग काफी विकराल है, इसके बाद आसपास से भी दमकल की गाड़ियों को बुलाया गया और एक दर्जन गाड़ियां आग बुझाने में जुट गई। पेट्रोल पंप के पास होने से दमकल विभाग को भी खासी परेशानियों का सामना करना पड़ा।
#ग्रेटरनोएडा में एक केमिकल फैक्ट्री में लगी भीषण #आग, इस दौरान 2 गाड़ियां भी आग में जलकर राख #GreaterNoida #Fire pic.twitter.com/pDpJXL5jb8
— city andolan (@city_andolan) February 15, 2023
भारी मात्रा में ड्रमों में रखा था ज्वलनशील केमिकल
करीब 2 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद दमकल की एक दर्जन गाड़ियों ने इस आग पर काबू पाया। बताया जा रहा है कि केमिकल के ड्रम में किसी वजह से आग लग गई थी और उसी की वजह से आग चारों तरफ फैल गई और आग ने इतना विकराल रूप ले लिया कि उसे बुझाना भारी पड़ गया। गनीमत यह रही कि हादसे में कोई भी जनहानि नहीं हुई है। बताया जा रहा है कि गोदाम में भारी मात्रा में ड्रामों में ज्वलनशील केमिकल रखा हुआ था ।उसी की वजह से आग ने विकराल रूप लिया। फिलहाल पुलिस आग लगने के कारणों की और इस केमिकल फैक्ट्री की भी जांच कर रही है।