Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा के अल्फा वन मेट्रो स्टेशन के पास सेंट्रो गाड़ी में लगी आग, चालक ने कूदकर बचाई जान

ग्रेटर नोएडा के बीटा-2 थाना क्षेत्र के अल्फा वन मेट्रो स्टेशन के पास बुधवार सुबह चलती सेंट्रो गाड़ी में अचानक से आग लग गई। जिसके बाद ड्राइवर ने गाड़ी से कूदकर अपनी जान बचाई। फायर ब्रिगेड को आग की सूचना दी। सूचना के कुछ देर बाद ही फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंची और उसने आग को बुझा दिया। लेकिन तब तक गाड़ी जलकर राख हो चुकी थी। गनीमत यह रही कि कोई हताहत नहीं हुआ।
ग्रेटर नोएडा के गामा टू सेक्टर के रहने वाले जितेंद्र अपने परिवार के लोगों को सेक्टर अल्फा वन मेट्रो स्टेशन छोड़ने आए थे। जब यह परिजनों को छोड़कर वापस गामा टू के लिए जा रहे थे। तभी कमर्शियल बेल्ट में ही सेंट्रो गाड़ी में अचानक से आग लग गई। बोनट से धुआं निकलने लगा और आग देखकर जितेंद्र ने कार रोककर गाड़ी से बाहर निकल कर अपनी जान बचाई।
आग बहुत ज्यादा थी और गाड़ी धू-धूकर जलने लगी। वीडियो में दिख रहा है कि आग इतनी भयानक थी। कुछ ही पल में आग ने गाड़ी को अपनी आगोश में लिया। जिसके बाद उन्होंने फायर ब्रिगेड को गाड़ी में आग लगने की सूचना दी।
जितेंद्र ने बताया कि उनकी सेंट्रो गाड़ी में अचानक से आग लग गई। सेंट्रो गाड़ी सीएनजी से चलती थी। आग लगने का कारण अभी स्पष्ट नहीं है, लेकिन शॉर्ट सर्किट से आग लगने की आशंका जताई जा रही है। उन्होंने सेंट्रो कार में आग लगने के बाद बाहर निकलकर अपनी जान बचाई।
भीषण आग में कोई हताहत नहीं हुआ
फायरमैन भीम सिंह ने बताया कि कॉमर्शियल बेल्ट अल्फा वन में गाड़ी में आग लगने की सूचना मिली। जिसके बाद तत्काल उनकी टीम मौके पर पहुंच गई और आग पर काबू पाया। उन्होंने बताया कि सुबह का समय था, इसलिए ज्यादा समय नहीं लगा। सूचना के बाद तत्काल ही वे मौके पर पहुंच गए थे। गनीमत यह रही कि आग की वजह से किसी को नुकसान नहीं हुआ।