Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा के अमेजॉन वेयरहाउस में 12 लाख की लूट, हथियारबंद बदमाशों ने की वारदात, पुलिस की चार टीमें कर रहीं तलाश

Greater Noida Crime Nnews: ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर थाना क्षेत्र के अमेजॉन वेयरहाउस में चोरों ने 12 लाख रुपये की लूट की घटना को अंजाम दिया। बदमाश हथियारों के साथ वेयर हाउस में पहुंचे और वहां पर रखे 12 लाख लूटकर बाइक से फरार हो गए। इस दौरान वेयर हाउस में एक गार्ड भी मौजूद था, उसी ने लूट की सूचना पुलिस व वेयरहाउस के अधिकारियों को दी। अधिकारियों ने सूरजपुर पुलिस से मामले की शिकायत की है। पुलिस ने मामला दर्ज कर चार टीमें गठित की हैं।
दरअसल सूरजपुर थाना क्षेत्र में रविवार सुबह लगभग 3 बजे बाइक सवार बदमाशों ने अमेजॉन वेयरहाउस को निशाना बनाया। अमेजॉन वेयरहाउस के प्रतिनिधि वरुण गुप्ता ने सूरजपुर पुलिस को लिखित शिकायत दी है, जिसमें उन्होंने बताया कि तीन बाइक सवार बदमाश रविवार सुबह 3:00 बजे वेयर हाउस में घुसे। बदमाशों के पास हथियार थे। जिसके बाद वो वेयरहाउस में रखे 12 लाख लेकर बाइक पर सवार होकर फरार हो गए। शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। बदमाशों की तलाश में जुट गई है।
सूरजपुर थाना प्रभारी अवधेश प्रताप सिंह ने बताया कि अमेजॉन वेयरहाउस से 12 लाख रुपये लूट की शिकायत मिली है। अमेजॉन वेयरहाउस में हथियारबंद बदमाशों ने घुसकर वारदात को अंजाम दिया। शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है। बदमाशों की तलाश के लिए चार टीमें गठित कर दी गई हैं। पुलिस बदमाशों की तलाश में जुटी हुई है। वेयर हाउस में लगे सीसीटीवी की फुटेज देखी जा रही है।