Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा में तेंदुए की दहशत, अजनारा ली गार्डन सोसायटी में दूसरी बार दिखा खतरनाक जानवर, एक सप्ताह से डेरा

Leopard panic in Greater Noida, dangerous animal seen for the second time in Ajnara Lee Garden Society, camped for a week

Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा वेस्ट की अजनारा ली गार्डन सोसाइटी के निर्माणाधीन क्षेत्र में मंगलवार शाम को फिर तेंदुआ दिखने से लोग दहशत में आ गए हैं। स्थानीय वन विभाग की चार टीम के साथ ही मेरठ की टीम ने सर्च अभियान चलाया। एक सप्ताह में दूसरी बार यहां दिख चुका तेंदुआ अब भी पकड़ से बाहर है।

लोग घरों में कैद हुए अजनारा ली गार्डन सोसाइटी के निवासियों ने बताया कि निर्माणाधीन क्षेत्र में चार से पांच टावर हैं। इसके साथ ही पास में क्लब एरिया है, जो निर्माणाधीन है। इस एरिया में मंगलवार शाम को करीब चार बजे तेंदुआ दिखाई दिया। ऐसे में सुरक्षा गार्ड के साथ ही मेंटेनेंस टीम सतर्क हो गई। इसके बाद लोगों में डर का माहौल बना गया और लोग घरों में कैद हो गए हैं। इसी परिसर में पिछले साल 28 दिसंबर की रात में भी में तेंदुआ दिखाई दिया था। लेकिन, उस वक्त भी तेंदुए को पकड़ा नहीं जा सका।

सादुल्लापुर में भी 8 घंटे तक चला था अभियान ग्रेनो वेस्ट के सादुल्लापुर गांव में वर्ष 2019 में तेंदुआ गांव के खेत से पकड़ा गया था। इसके लिए वन विभाग की टीम के साथ ही गाजियाबाद के साथ ही मेरठ की भी टीम ने करीब 8 घंटे के बाद इसको पकड़ा था।

कई स्थानों पर जाल लगाए


प्रभागीय वनाधिकारी पीके श्रीवास्तव ने बताया कि सोसाइटी में निवासियों के द्वारा निर्माणाधीन क्षेत्र में तेंदुआ दिखाई देने की सूचना मिली थी, जिसके बाद सोसाइटी में तत्काल चार टीम भेज दी गई। ऐसे में टीम ने शाम के समय दो से डेढ़ घंटे तक सर्च अभियान चलाया। तेंदुए की तस्वीर सीसीटीवी में कैद हो गई है। उन्होंने बताया कि जिले की टीम के साथ-साथ ही मेरठ की टीम भी सोसाइटी पहुंची है। तेंदुए को पकड़ने के लिए जाल लगाए गए हैं।

Share this story