Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा में दबंगों ने की सुरक्षाकर्मी से मारपीट, श्री साईं उपवन सोसाइटी का मामला, घटना CCTV में कैद

Greater Noida Latest News: ग्रेटर नोएडा में दबंगों की दबंगई का एक मामला सामने आया है। जहां पर बिसरख थाना क्षेत्र के श्री साईं उपवन सोसाइटी (Shri Sai Upvan Society) में आधा दर्जन दबंगों ने सोसाइटी के सुरक्षाकर्मी के साथ जमकर मारपीट की। मारपीट की ये घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। इस मामले की शिकायत पुलिस से की गई है।
बिसरख थाना क्षेत्र के श्री साईं उपवन सोसायटी (Shri Sai Upvan Society) में बिजली विभाग के कर्मचारियों ने कुछ दबंगों के साथ मिलकर सिक्योरिटी गार्ड के साथ जमकर मारपीट की। मारपीट का यह वीडियो सोसाइटी में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। जिसके बाद सोसाइटी के निवासियों ने इस वीडियो को वायरल कर दिया।
एंट्री गेट से एक्जिट पर रोका था
सोसायटी के अध्यक्ष मनीष तिवारी ने बताया कि बुधवार को बिजली विभाग में तैनात लाइनमैन गौरव अपने साथी विमल के साथ सोसाइटी में आया था। सोसाइटी का नियम है कि कोई व्यक्ति एंट्री करता है तो एक नंबर से घुसता है और दो नंबर से बाहर निकलता है लेकिन लाइनमैन गौरव व उसका साथी सोसाइटी में घुसे और एक नंबर एक से ही वापस जाने लगे। इसका सिक्योरिटी गार्ड ने विरोध कर दिया। इसके बाद गौरव ने अपने कुछ और साथियों को बुला लिया और सिक्योरिटी गार्ड के साथ बुरी तरीके से मारपीट की।
आध दर्जन से ज्यादा थे आरोपी
सोसाइटी में लगे सीसीटीवी कैमरे में साफ तौर पर दिख रहा है कि किस तरह से आधा दर्जन से ज्यादा दबंग एक व्यक्ति के साथ जमकर मारपीट कर रहे हैं। इस पूरे मामले की शिकायत बिसरख पुलिस से भी की गई है। सोसायटी के लोगों ने बताया कि हमारी सोसाइटी में स्थानीय लोगों का काफी आतंक है। आए दिन वह यहां आकर मारपीट करते हैं। इस सोसाइटी में ज्यादातर लोग बाहर के रहने वाले हैं लेकिन स्थानीय लोगों के द्वारा दबंगई दिखाते हुए झगड़ा किया जाता है।
#ग्रेटरनोएडा में दबंगों ने की सुरक्षाकर्मी से मारपीट:एंट्री गेट से बाहर जाने से गार्ड ने रोका तो टूट पड़े आधा दर्जन युवक,बिसरख थाना क्षेत्र के #श्रीसाईंउपवन सोसाइटी मामला , घटना CCTV में कैद#GreaterNoida #ShriSaiUpvanSociety @noidapolice pic.twitter.com/KwVj3PPmhd
— city andolan (@city_andolan) October 27, 2022
पुलिस ने दर्ज की FIR
बिसरख थाना प्रभारी उमेश बहादुर सिंह ने बताया कि इस मामले में शिकायत दी गई है। मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है, जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।