Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा में कार सवार युवकों ने 3 छात्राओं को कुचला, बीटेक फाइनल ईयर की छात्रा कोमा में गई

Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा में एक कार ने 3 स्टूडेंट्स को टक्कर मार दी। इस हादसे में 2 स्टूडेंट घायल हो गए। वहीं 1 छात्रा इलाज के दौरान कोमा में चली गई। सभी का प्राइवेट अस्पताल में इलाज चल रहा है। तीनों स्टूडेंट्स अपने घर जा रहे थे, तभी हादसा हो गया। घटना के बाद आरोपी कार चालक मौके से फरार हो गया। कोमा में जाने वाली छात्रा के परिवार का कहना है, "हम लोग बहुत गरीब है। बेटी का इलाज कैसे करवाएंगे। उसके दोस्त इलाज के लिए चंदा मांग रहे हैं। पुलिस भी हमारा साथ नहीं दे रही है।"
यह घटना 31 दिसंबर रात 9 बजे की है। ग्रेटर नोएडा के थाना बीटा-2 क्षेत्र में यह हादसा हुआ था। छात्रा स्वीटी 2 जनवरी को कोमा में गई है। वह बीटेक फाइनल ईयर की स्टूडेंट है और पटना की रहने वाली है। यहां रहकर पढ़ाई कर रही थी।
घर जाते समय कार ने मारी थी टक्कर
31 दिसंबर को रात करीब 9 बजे जीएनआईओटी कॉलेज की छात्रा स्वीटी, हरसोनी डोड़ा और शारदा यूनिवर्सिटी का छात्र अजनबा सेक्टर अल्फा- 2 बस स्टैंड से सेक्टर डेल्टा के लिए जा रहे थे। रास्ते में तेज रफ्तार सेंट्रो कार ने तीनों को टक्कर मार दी। हादसे में हरसोनी और अजनबा को तो ज्यादा चोट नहीं आई, लेकिन स्वीटी टक्कर के बाद करीब 10 मीटर दूर जाकर गिरी। उसके सिर पर गंभीर चोट आई। सिर से काफी खून भी निकल गया। स्थानीय लोगों और पुलिस ने तीनों को अस्पताल पहुंचाया।
घटना से पहले ही स्वीटी से बात की थी
स्वीटी की मां ने बताया, ''घटना वाले दिन मेरी बेटी से बात हुई थी। वह कह रही थी कि सब्जी लेकर घर जा रहे हैं। मैंने उसको बोला था, बेटा आराम से जाना, आज बहुत भीड़ रहेगी। फोन कटने के कुछ ही देर बाद किसी का फोन आया कि स्वीटी का एक्सीडेंट हो गया है। उसको काफी चोट आई है। हम लोग बहुत गरीब घर से हैं। किसी तरह बेटी को पढ़ा रहे थे। आज उसकी ऐसी हालत देखकर मन बहुत दुखी है।''
साथी स्टूडेंट बोले- हम लोग इलाज के लिए चंदा मांग रहे हैं
स्वीटी के साथी आशीर्वाद ने बताया, ''स्वीटी की स्थिति बहुत ज्यादा नाजुक है। उसका इलाज कैलाश अस्पताल में चल रहा है। उसके इलाज में 10 लाख का खर्च आएगा, लेकिन परिवार के पास इतने पैसे नहीं हैं। हम लोग लोगों से चंदा मांग रहे हैं, जिससे उसका इलाज हो पाए। कार चलाने वाला आरोपी भी अभी तक पकड़ा नहीं गया है। पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही है।'' एक अन्य स्टूडेंट मणि ने बताया, ''हम लगभग 50 छात्र हैं, जो स्वीटी के लिए मदद की गुहार लगा रहे हैं। लोगों से डोनेशन की अपील कर रहे हैं, लेकिन अभी तक ज्यादा पैसे नहीं मिल पाए हैं।''
सिर से बहुत खून निकला है, दिमाग काम नहीं कर रहा
अस्पताल में मौजूद दूसरे छात्रों ने बताया, ''पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। लेकिन 3 दिन बीत जाने के बाद भी अभी तक पुलिस आरोपियों की तलाश नहीं कर पाई है। हालांकि उन्होंने आश्वासन दिया है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।'' स्वीटी का इलाज कर रहे डॉक्टर का कहना है, ''उसके सिर से बहुत खून निकल चुका है। उसका दिमाग काम नहीं कर रहा है।''
वहीं, इस मामले में पुलिस ने बताया कि बीटा-2 थाना पुलिस ने अज्ञात कार सवार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस जांच कर रही है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।