Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा में फिर हीरोपंती VIDEO:चलती कार में ड्राइवर सीट से बाहर आकर कर रहे स्टंट, साथी बना रहा रील

Greater Noida Stunt: ग्रेटर नोएडा के दादरी में कार से हीरोपंती के 2 वीडियो सामने आए है। दोनों वीडियो को शूट कर रील सोशल मीडिया पर अपलोड किया गया है। पुलिस फिलहाल वीडियो बनाने वालों तक नहीं पहुंच सकी है। मगर नंबर और फुटेज के वायरल होने के सोर्स तलाशे जा रहे हैं।
ड्राइविंग सीट छोड़कर किया स्टंट
पहले वीडियो में 2 युवक कार का गेट खोलकर स्टंट करते नजर आ रहे हैं। स्टंट कर रहा युवक कार ड्राइव भी कर रहा है। दोनों कार के गेट से बाहर आते है और पीछे मुड़कर हाथ मिलाते है। कार बिना नंबर प्लेट की है। 10 सेकेंड के इस वीडियो की रील बनाकर इसे अपलोड किया है।
#ग्रेटर नोएडा के #दादरी में चलती कार में ड्राइवर सीट से बाहर आकर कर रहे स्टंट, साथी बना रहा रील, वीडियो वायरल @noidapolice @CP_Noida @noidatraffic @Uppolice #GreaterNoida pic.twitter.com/PIEkcP9Azv
— city andolan (@city_andolan) January 7, 2023
कार की छत पर बैठकर बना रहा रील
वहीं दूसरे वीडियो में एक युवक एक लग्जरी कार की छत पर बैठकर रील बना रहा है। इसे उसके साथी ने शूट किया और रील बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड किया है। 15 सेकेंड के इस वीडियो में युवक कार की छत पर बैठा है और मोबाइल में कुछ देख रहा है। हालांकि वीडियो को एडिट कर कार की स्पीड को कम किया गया है। सड़क खाली है, बताया गया कि पीक आवर में इस सड़क पर काफी रश रहता है। ये दादरी रोड है। इन वीडियो को ट्वीट करके लोगों ने पुलिस एक्शन की मांग की है। इसके बाद दादरी पुलिस ने वीडियो का संज्ञान लिया है। कार नंबर के आधार पर आगे की जांच कर रही है।
नोएडा में पहले वायरल हुए वीडियो का एक सीन
बता दे इससे पहले भी नोएडा ग्रेटर नोएडा में कई वीडियो वायरल हो चुके हैं। इसमें थार से स्टंट, स्कार्पियो गाड़ी की खिड़की पर बैठक कर स्टंट दो गाड़ियों पर खड़े होकर या बाइक शक्तिमान बनना। इन सभी को पुलिस पहले गिरफ्तार कर चुकी है। अब ये नया वीडियो वायरल हुआ है। पुलिस का कहना है कि गाड़ी के नंबर के आधार पर जांच की जा रही है। जल्द ही स्टंट करने वालों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।