ग्रेटर नोएडा के जगत फॉर्म में तेग बहादुर मार्किट की चौथी मंजिल पर लगी आग: लाखों का सामान जलकर राख

Fire broke out on the fourth floor of Teg Bahadur Market in Greater Noida's Jagat Farm: goods worth lakhs burnt to ashes

ग्रेटर नोएडा के बीटा 2 थाना क्षेत्र के जगत फॉर्म में तेग बहादुर मार्किट की चौथी मंजिल पर अचानक आग लग गई। अतिक्रमण की वजह से दमकल की गाड़ियां काफी देरी से पहुंची, तब तक वह सारा सामान जलकर राख हो चुका था।

जगत फार्म के तेग बहादुर मार्केट में सुनील कंसल चौथी फ्लोर पर एक सर्वेंट रूम में अपने परिवार के साथ किराए पर रहता है। उस मार्केट में ही नीचे चाय की दुकान करता है, वहीं उसकी पत्नी पूजा का सामान बेचती है। बुधवार सुबह दोनों जल्दी उठे और उसके बाद अपनी अपनी दुकान पर आ गए। बच्चा पढ़ने के लिए चला गया। कुछ देर बाद ही उन्हें पता चला कि ऊपर आग लग गई है। वहां जाकर देखा तो कमरे में रखा समान जल रहा था। सुनील ने मामले की जानकारी दमकल को दी।

घटना स्थल पर पहुंचने में दमकल को लगा समय

दमकल विभाग की गाड़ी मौके पर पहुंची, लेकिन रास्ते में अतिक्रमण होने की वजह से उसे काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। दमकल विभाग की गाड़ी जैसे-तैसे लोगों की मदद से मौके पर पहुंची और फिर उस आग पर काबू पाया, लेकिन जब तक घर में रखा हुआ सारा सामान जलकर राख हो चुका था।

रेफ्रिजरेटर में शॉर्ट सर्किट होने की आशंका

अभी तक आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है। बताया जा रहा है कि रेफ्रिजरेटर में किसी वजह से शॉर्ट सर्किट हुआ था और उसी में आग लगी थी। हादसे में कोई भी जनहानि नहीं हुई है। लेकिन लाखों रुपए का सामान जलने का अनुमान जताया जा रहा है।

व्यापारियों ने घटना पर जताया रोष

घटना के बाद व्यापारियों ने भारी रोष जताया है। उन्होंने कहा कि पूरे जगत फॉर्म में अतिक्रमण हुआ पड़ा है, लेकिन कोई भी कार्रवाई नहीं की जा रही है।अगर यह आग दिन के समय लग जाती तो दमकल विभाग की गाड़ी बिल्कुल भी नहीं आ पाती।यहां लोगों ने अवैध रूप से दुकानों के आगे दुकान लगा रखी है और अवैध रूप से जगह-जगह पर एडवर्टाइजमेंट के होर्डिंग लगे हुए हैं। जगत फॉर्म में आए दिन जाम की समस्या रहती है ,लेकिन न तो पुलिस के द्वारा कोई कार्रवाई की जा रही है और न ही प्राधिकरण के द्वारा कोई कार्रवाई की जा रही है।

Share this story