ग्रेटर नोएडा में पुलिस और बदमाशों से हुई मुठभेड़, बाइक से भागते समय की थी फायरिंग, पैर में गोली लगने से दो बदमाश घायल

Encounter with police and miscreants in Greater Noida, firing was done while escaping from bike, two miscreants injured due to bullet in leg

Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा के नॉलेज पार्क थाना पुलिस की बाइक सवार बदमाशों के साथ मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ के दौरान दोनों बदमाश पैर में पुलिस की गोली लगने से घायल हो गए। घायल बदमाशों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दोनों 25-25 हज़ार के इनामी रह चुके हैं।

सेक्टर 153 के पास पुलिस ने की घेराबंदी

शुक्रवार शाम पुलिस को सूचना मिली कि कुछ लोग लूट के इरादे से नॉलेज पार्क थाना क्षेत्र में घूम रहे हैं। जिसके बाद पुलिस ने सेक्टर 153 के पास घेराबंदी शुरू की। इस दौरान एक मोटरसाइकिल आते हुए दिखाई दी। उस पर दो संदिग्ध सवार थे, पुलिस ने उन्हें रुकने का इशारा किया, लेकिन वह लोग नहीं रुके और भागने लगे। पुलिस ने पीछा किया तो उन्होंने फायरिंग कर दी। पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की। इस दौरान दोनों बदमाशों के पैर में गोली लग गई। दोनों बदमाश घायल होकर नीचे गिर गए।

तमंचा दिखाकर शाॅप से लूटे थे 35 हजार

दोनों बदमाशों की पहचान बलराम और शाहरुख के रूप में हुई। इनके कब्जे से पुलिस ने तमंचा, कारतूस और करीब 6,000 रुपये बरामद किये हैं। नौ जुलाई को इन लोगों ने थाना क्षेत्र के कोंडली गांव में एक मनी ट्रांसफर शॉप में घुसकर लूटपाट की थी। तमंचा दिखाकर दुकानदार से मारपीट करते हुए 35 हज़ार रुपये लूट लिए थे। बदमाश सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गए थे, तभी से पुलिस को इनकी तलाश थी।

आरोपियों पर दिल्ली में भी दर्ज हैं मुकदमे

ग्रेटर नोएडा डीसीपी अभिषेक वर्मा ने बताया कि शुक्रवार रात को मुठभेड़ के दौरान दो बदमाश घायल हो गए। बलिराम उर्फ बलराम के विरूद्ध दिल्ली में हत्या, डकैती और जानलेवा हमले और अवैध शस्त्र जैसे जघन्य अपराधों में मुकदमा दर्ज है। वहीं शाहरूख खान के आपराधिक इतिहास की जानकारी जुटाई जा रही है।

Share this story