Greater Noida News: डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ग्रेटर नोएडा पहुंचे, पीएम मोदी के कार्यक्रम को लेकर तैयारियों का लेंगे जायजा

Deputy CM Keshav Prasad Maurya reaches Greater Noida, will take stock of preparations for PM Modi's program
Greater Noida : उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य (Deputy CM Keshav Prasad Maurya) ग्रेटर नोएडा (Greater Noida)  पहुंच गए हैं। वह ग्रेटर नोएडा के एक्सपो मार्ट में पहुंचे हैं। उनके स्वागत के लिए भारतीय जनता पार्टी के सभी प्रतिनिधि मौके पर मौजूद हैं। भाजपा नेताओं ने डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य (Deputy CM Keshav Prasad Maurya) का जोरदार स्वागत किया। राज्यसभा सांसद सुरेंद्र सिंह नागर, नोएडा के विधायक पंकज सिंह और भाजपा नोएडा महानगर अध्यक्ष मनोज गुप्ता ने केशव प्रसाद मौर्य का जोरदार स्वागत किया।

Greater Noida News: नीट परीक्षा में फेल होने पर छात्रा ने सातवीं मंजिल से छलांग लगाकर आत्महत्या की

 

दरअसल, ग्रेटर नोएडा में वर्ल्ड डेयरी समिट का आयोजन होने जा रहा है। जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शिरकत करेंगे। प्रधानमंत्री के ग्रेटर नोएडा में आगमन को लेकर सभी तैयारियों में जुटे हुए है। ग्रेटर नोएडा के इंडिया एक्सपो मार्ट में वह पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों के साथ एक बैठक करेंगे। साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम को लेकर चल रही तैयारियों का भी उनके द्वारा जायजा लिया जाएगा।

 

यह होगा उप मुख्यमंत्री का कार्यक्रम

 

उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य करीब 12:55 पर ग्रेटर नोएडा के एक्सपो मार्ट में पहुंचेंगे। इस दौरान वह प्रधानमंत्री के प्रस्तावित कार्यक्रम की समीक्षा और कार्यक्रम स्थल का स्थलीय निरीक्षण करेंगे। करीब एक घंटे तक उप मुख्यमंत्री एक्सपो मार्ट में रहेंगे और उसके बाद 1:55 पर वहां से निकल कर नोएडा के भाजपा कार्यालय पर पहुंचेंगे। सेक्टर 116 में संगठन के पदाधिकारियों ,जनप्रतिनिधियों और कार्यकर्ताओं के साथ एक बैठक भी करेंगे और इसके बाद गाजियाबाद के लिए रवाना हो जाएंगे।

 

12 सितम्बर से वर्ल्ड डेयरी समिट का होगा आयोजन


ग्रेटर नोएडा में 12 से 15 सितंबर तक वर्ल्ड डेयरी समिट का आयोजन होने जा रहा है । इंडिया एक्सपो मार्ट में इस कार्यक्रम का आयोजन होगा। इससे पहले 1974 में वर्ल्ड डेयरी समिट भारत में आयोजित किया गया था। अब उसके करीब 48 वर्ष बाद डेयरी समिट का आयोजन हिंदुस्तान में होने जा रहा है। इस समिट में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी , गृह मंत्री अमित शाह व उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शामिल होंगे। इस कार्यक्रम में विदेशों से भी काफी दिल्ली गेट पहुंचेंगे।

ये होगा प्रधानमंत्री का कार्यक्रम


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वर्ल्ड डेयरी समिट में शामिल होंगे ।इस कार्यक्रम का आयोजन इंटरनेशनल डेयरी फेडरेशन कर रहा है। इस कार्यक्रम के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 12 सितंबर की सुबह 10:20 बजे एक्सपो मार्ट स्थित हेलीपैड पर पहुंचेंगे। बताया जा रहा है कि उसके बाद वह 10:30 से 11:45 तक वर्ल्ड डेरी समिट को संबोधित करेंगे और 12:00 बजे हेलीकॉप्टर से वापस दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे।

योगी आदित्यनाथ 11 सितंबर को पहुंचेंगे ग्रेटर नोएडा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ग्रेटर नोएडा आगमन से पहले सीएम योगी आदित्यनाथ 11 सितंबर को ग्रेटर नोएडा आएंगे ।वह 12 सितंबर की सुबह प्रधानमंत्री का इंडिया एक्सपो मार्ट में स्वागत भी करेंगे।

Share this story