ग्रेटर नोएडा के ईस्टर्न पेरीफेरल हाईवे पर मिली लड़की की लाश, मचा हड़कंप

Greater Noida Crime News: ग्रेटर नोएडा में दिल्ली के कंझावला जैसी वारदात सामने आई है. यहां ईस्टर्न पेरीफेरल हाईवे (Eastern Peripheral) पर एक लड़की का शव मिला है. इस लड़की के सिर को गाड़ी के टायर से कुचला गया है. शुरुआती जांच में हत्या कर शव को फेंके जाने की आशंका जताई गई है. घटना कोट दादरी थाना क्षेत्र की है. फिलहाल दादरी पुलिस (Dadri Police) ने शव को कब्जे में लेकर केस की पड़ताल में जुट गई है.
पुलिस का यह भी कहना है कि यह एक हादसा भी हो सकता है. हो सकता है कि लड़की गाड़ी के सामने आ गई हो और हादसे का शिकार हो गई हो. पुलिस को सुबह पीसीआर पर कॉल मिली थी. इसके बाद दादरी पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लिया. पुलिस ने बताया है कि घटना वाली जगह पर कोई भी वाहन लड़की के पास नहीं खड़ा था. लड़की की उम्र करीब 34 साल बताई जा रही है.
पुलिस ने बताया है कि मृतक लड़की की अभी तक शिनाख्त नहीं हो पाई है. उसके शरीर पर रगड़ के निशान हैं. फिलहाल हमने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की कार्यवाही की जा रही है. हम जल्द से जल्द लड़की की शिनाख्त कराने की कोशिश में जुटे हुए हैं. फिलहाल लड़की का कोई भी परिजन पुलिस के सामने नहीं आया है.