Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा के नॉलेज पार्क मेट्रो स्टेशन से छात्र ने लगाई छलांग, मौत: पुलिस

BBA student jumps to death from Knowledge Park metro station in Greater Noida: Police

Greater Noida News:  ग्रेटर नोएडा के कॉलेज से बीबीए कर रहे छात्र ने नॉलेज पार्क मेट्रो स्टेशन से कूदकर आत्महत्या करने का प्रयास किया. घायल अवस्था में उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया,  जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया है. पुलिस के अनुसार आत्महत्या के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है. मामले की जांच की जा रही. उधर, छात्र के आत्महत्या के प्रयास का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.


बिहार के भागलपुर का रहने वाला था . नॉलेज पार्क मेट्रो स्टेशन से कूदकर आत्महत्या करने वाले छात्र की पहचान बिहार के भागलपुर के रहने वाले 21 वर्षीय नीतीश कुमार के रूप में हुई है. सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि परेशान सा दिखाई दे रहा नीतीश प्लेटफार्म पर सीढ़ियों के पास टहल रहा है. फिर वह एकाएक प्लेटफार्म की रेलिंग पर चढ़कर नीचे कूद जाता है. वहां पर मौजूद इक्का-दुक्का लोग इसको देखने के बाद मेट्रो स्टेशन के अधिकारियों को सूचित करते हैं, जिसके बाद नीतीश को गंभीर अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां  इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.


आत्महत्या के कारणों की जांच कर रही पुलिस

नॉलेज पार्क थाना के प्रभारी विनोद कुमार ने बताया कि ग्रेटर नोएडा नॉलेज पार्क-2 स्थित मंगलम इंस्टीट्यूट कॉलेज से बीबीए थर्ड ईयर छात्र नीतीश दिल्ली के अक्षरधाम के पास किराए के मकान में रहता था और मेट्रो से ही प्रतिदिन कॉलेज आता-जाता था. सोमवार को उसने 11:30 बजे करीब मेट्रो स्टेशन से छलांग लगा दी. मंगलवार को उपचार के दौरान उसकी मृत्यु हो गई. थाना प्रभारी का कहना है कि नीतीश के शव का पोस्टमार्टम कराया गया है और उसके शव को परिजनों को सौंप दिया गया है.  पुलिस आत्महत्या के कारणों की जांच कर रही है. इसके लिए छात्र के मोबाइल कॉल डिटेल्स और अन्य जानकारियां जुटाईं जा रही हैं.

Share this story