Greater Noida News: ग्रेटर नोए़डा में कार की टक्कर के बाद दो पक्षों में हुआ जमकर पथराव

After the collision of the car in Greater Noida, there was fierce stone pelting between the two sides.

Greater Noida News: दिल्ली से सटे उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में दो पक्षों में झड़प का मामला सामने आया है। हंगामे के बाद संभावित बवाल के मद्देनजर आसपास भारी पुलिस बल को तैनात कर दिया गया है। पूरा मामला दनकौर के क्षेत्र के अच्छेजा बुजुर्ग गांव का है।

कार की टक्कर के बाद भड़के दो पक्ष


अच्छेजा बुजुर्ग गांव में बृहस्पतिवार सुबह कार की टक्कर के बाद दो पक्षों के बीच जमकर पथराव हो गया। सूचना के बाद भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा और स्थिति पर काबू पाया। पुलिस का कहना है कि स्थिति नियंत्रण में है।

कार की टक्कर के बाद हुआ जमकर हंगामा


मिली जानकारी अनुसार, रबूपुरा कोतवाली क्षेत्र के मिर्जापुर गांव निवासी एक व्यक्ति कार में सवार होकर दनकौर क्षेत्र के अच्छेजा बुजुर्ग गांव से होकर जा रहा था। बताया जाता है कि अपनी दुकान के बाहर झाड़ू लगाने वाले एक युवक में कार ने जोरदार टक्कर मार दी, जिससे वह मौके पर ही बेहोश हो गया।

कार चालक की पिटाई के बाद बिगड़े हालात


इस घटना के बाद आसपास के लोग भी मौके पर पहुंचे और कार चालक की पिटाई कर दी। इसी दौरान पड़ोसी गांव रामपुर का रहने वाला एक युवक भी वहीं से गुजर रहा था, जिसके विरोध करने पर खूब गाली गलौज हुई।


दोनों पक्षों में हुआ जमकर पथराव


इसके बाद सूचना के बाद मिर्जापुर व रामपुर गांव के करीब 100 से अधिक लोग अच्छेजा गांव में पहुंचे दोनों तरफ से जमकर पथराव हुआ। इस घटना में कई लोग बुरी तरह से घायल हो गए। मामला दो पक्षों के बीच होने के कारण सूचना के तुरंत बाद पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति पर नियंत्रण किया। घटना के बाद से ही भारी पुलिस बल गांव में तैनात है।


 

Share this story