ग्रेटर नोएडा के अल्फा वन कामर्शियल बेल्ट में तेज रफ्तार स्कॉर्पियो मेट्रो पिलर से टकराई, छात्र की मौत, चार युवक घायल,

A speeding Scorpio collided with a Metro pillar in the Alpha One commercial belt of Greater Noida, student killed, four youths injured.

Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा के थाना बीटा-2 क्षेत्र के अंतर्गत अल्फा वन कामर्शियल बेल्ट के डोमिनोज कट के पास तेज रफ्तार स्कॉर्पियो मेट्रो के पिलर से जा टकराई। शुक्रवार तड़के हुए सड़क हादसे में दिल्‍ली विश्‍वविद्यालय में पढ़ने वाले एक छात्र की मौत हो गई। कार में सवार उसके चार साथियों को गंभीर चोटें आई है।

सभी घायलों को उपचार के लिए ग्रेटर नोएडा स्थित कैलाश अस्‍पताल में भर्ती कराया गया है। घायलों की हालत गंभीर बनी हुई है। वहीं पुलिस ने शव को कब्‍जे में लेकर पोस्‍टमार्टम के लिए भेज दिया है।

सेक्‍टर बीटा-2 कोतवाली प्रभारी के अनुसार शुक्रवार तड़के स्‍कार्पियों में सवार पांच युवक ग्रेटर नोएडा से परी चौक की ओर जा रहे थे। पुलिस के अनुसार कार तेज रफ्तार में थी। अनियंत्रित होकर होकर कार कामर्शियल बेल्ट स्थित डोमिनोज पिजा के सामने स्थित मेट्रो के पिलर से टकरा गई। हादसा इतना भीषण था कि कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्‍त हो गई। हादसे में कार सवार सभी युवक घायल हो गए।

सभी की उम्र 20 से 25 के बीच

सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को उपचार के लिए कैलाश अस्‍पताल में भर्ती कराया गया। जहां पर उपचार के दौरान दिल्ली के कल्याणपुरी निवासी अंश स्वरूप (20) की मौत हो गई। घायलों में निशांत,और प्रान्‍शु निवसी खुर्जा, देव अग्रवाल निवासी ग्रेटर नोएडा और पुलकित निवासी सेक्‍टर-93 नोएडा के रूप में हुई है। सभी की उम्र 20 से 25 साल के करीब है।

हादसे का शिकार हुई स्कॉर्पियो।
 

Share this story