ग्रेटर नोएडा में नेशनल हाईवे 91 पर गड्ढों की वजह से एक तेज रफ्तार ब्रेजा कार खाई में पलटी, 1 की मौत, 3 घायल

ग्रेटर नोएडा में नेशनल हाईवे 91 पर गड्ढों की वजह से एक तेज रफ्तार ब्रेजा कार खाई में पलटी, १ की मौत, ३ घायल

Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा में नेशनल हाईवे 91 पर गड्ढों की वजह से एक तेज रफ्तार ब्रेजा कार खाई में पलट गई। कार में एक ही परिवार के चार लोग सवार थे। कार पलटने से चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें अस्पताल पहुंचाया गया। जहां एक की इलाज के दौरान मौत हो गई। बाकी तीनों का अस्पताल में इलाज चल रहा है।

दादरी थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे 91 पर कोट गांव के पास तेज रफ्तार ब्रेजा पलट गई। ब्रेजा कार में नोएडा के बहलोलपुर गांव निवासी प्रदीप उनके पिता भूप सिंह सहित उनकी पत्नी व 9 वर्षीय बच्ची सवार थे।हाइवे से गाड़ी इतनी तेजी से पलटी की वहां अफरा तफरी मच गई।जिसके बाद रोड से गुजर रहे लोगों ने घायलों को उनको गाड़ी से निकाला और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है। जहां इलाज के दौरान भूप सिंह (58) की मौत हो गई।

दादरी थाना प्रभारी उमेश बहादुर सिंह ने बताया कि नोएडा के बहलोलपुर निवासी प्रदीप सिंह अपने परिवार के साथ पचौता मंदिर में प्रसाद चढ़ाकर नोएडा के लिए जा रहे थे। प्रदीप के द्वारा पुलिस को बताया गया कि पचौता में उनके पिता भूप सिंह को अटैक आया था। जिसके इलाज के लिए जल्दी-जल्दी वह नोएडा जा रहे थे।

दादरी थाना क्षेत्र के पेरिफेरल एक्सप्रेसवे के पास कोट गांव के नजदीक आकर उनकी गाड़ी अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई। जिसमें उनके पिता उनकी पत्नी व बच्ची घायल हो गई। पुलिस के द्वारा मौके पर पहुंचकर प्रदीप की पत्नी व बच्ची को अशोक हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। जहां पर उनकी स्थिति सामान्य है। प्रदीप के पिता घायल भूप सिंह को परिजन इलाज के लिए गाजियाबाद ले गए हैं। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

बताते चलें कि नेशनल हाईवे 91 पर जगह-जगह गड्ढे बने हुए हैं। साथ ही सड़क के चौड़ीकरण का कार्य भी चल रहा है। गड्ढों की वजह से अक्सर यहां पर हादसे होते रहते हैं। उसी के कारण ब्रेजा तेज रफ्तार पर थी। गड्ढे से बचाने के चक्कर में गाड़ी खाई में पलट गई और यह हादसा हो गया।

Share this story