Ghaziabad News: यूपी के गाजियाबाद की एडीएम प्रशासन ऋतु सुहास अपनी प्रशासनिक गाड़ी पिंक स्कूटी पर हुई सवार, जानिए वजह

UP's Ghaziabad's ADM Administration Ritu Suhas rode on her administrative car Pink Scooty, know the reason

Ghaziabad News:   यूपी के गाजियाबाद की एडीएम प्रशासन ऋतु सुहास (Ghaziabad ADM Ritu Suhas) अपनी प्रशासनिक गाड़ी और प्रशासनिक अमले को छोड़ पिंक स्कूटी पर ‘Vroom-Vroom’ करती दिखी. जी हां, पिंक स्कूटी पर सवारी करते हुए उन्हें जिसने देखा वो सोच में पड़ गया. दरअसल गाज़ियाबाद के कविनगर स्थित रामलीला मैदान में सड़क सुरक्षा माह का समापन समारोह आयोजित किया गया. इस अवसर पर एडीएम प्रशासन ऋतु सुहास (Ghaziabad ADM Ritu Suhas) के साथ जिले की कई महिलाओं ने दो पहिया रैली निकाली. ये रैली कविनगर के रामलीला मैदान से शुरु होकर नए बस स्थित महामाया स्टेडियम तक चली. इस दौरान सभी महिलाएं हेलमेट पहन कर वाहन चलाती नजर आयी.

दोपहिया वाहन चालकों को किया जागरूक


जनता को इस रैली के माध्यम से यह संदेश दिया गया कि दोपहिया वाहन चलाते वक्त वाहन चालक और पीछे सवार व्यक्ति को भी हेलमेट जरुर पहनना चाहिए. क्योंकि ये हादसे के वक़्त आपकी ही जान बचाता है. जब कोई दोपहिया वाहन चालक सड़क पर हेलमेट पहनकर निकलता है तो इससे दूसरों तक भी सुरक्षा का संदेश पहुँचता है.

Ghaziabd News Today

इस अवसर पर पुलिस आयुक्त नगर निपुण अग्रवाल ने बताया कि अगर आप सड़क पर किसी दुर्घटना को घटित होते देखते है तो सबसे पहले 112 पर कॉल घटना की जानकारी दीजिये. फिर घायलों को इलाज के लिए तुरंत नजदीकी अस्पताल लें जाइए.


इस रैली में पर्वतारोही रितु जांगिड़ के साथ भारतीय अंडर-19 महिला विश्वकप की खिलाड़ी शिखा सहलोत ने भी भाग लिया. आरटीओ गाजियाबाद अरुण कुमार द्वारा भी सड़क पर चलने वक़्त सभी नियमों के पालन करने की सलाह दी गई. महिलाओं में रैली के वक्त काफी उत्साह दिखा. करीब 250 से ज्यादा विभिन्न क्षेत्रों में कामयाबी हासिल करने वाली महिलाओं ने इस रैली में हिस्सा लिया.

Share this story