Ghaziabad News: गाजियाबाद में दो चौकी प्रभारी सस्पेंड:केंद्रीय मंत्री के OSD की पत्नी समेत चार से लूटा था, ताबड़तोड़ वारदातों पर एक्शन

Two outpost in-charge suspended in Ghaziabad: Union Minister's OSD's wife was looted by four, action on rash incidents

Ghaziabad News: गाजियाबाद में DCP दीक्षा शर्मा ने चेन स्नेचिंग की घटनाओं पर दो पुलिस चौकी प्रभारियों को सस्पेंड किया है। वैशाली चौकी प्रभारी अमिताभ सिंह और प्रह्लादगढ़ी चौकी प्रभारी दीपक कुमार शनिवार रात सस्पेंड कर दिए गए। शनिवार को इन दोनों चौकी क्षेत्रों में स्नेचिंग की ताबड़तोड़ चार घटनाएं हुई थीं, जिसके बाद ये एक्शन लिया गया है।

सबसे पहले इन चारों घटनाओं के बारे में पढिए

  • वसुंधरा सेक्टर-18 में प्रियंका रावत रहते हैं। उनके पति हर्ष रावत केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान के ओएसडी हैं। प्रियंका शनिवार दोपहर घरेलू सहायिका के साथ अस्पताल जाने के लिए सोसाइटी गेट पर खड़ी थीं। तभी बाइक सवार दो लुटेरे आए और झपट्टा मारकर सोने की चेन लूटकर ले गए।
  • शक्ति खंड-चार निवासी अलका अग्रवाल शुक्रवार रात घर के बाहर टहल रही थीं। सोसाइटी के गेट के पास ही बाइक सवार दो बदमाशों ने मोबाइल लूट लिया। उन्होंने एक बदमाश को दबोचकर पुलिस के हवाले कर दिया।
  • वैशाली सेक्टर-2 में शिक्षिका निधि ट्यूशन पढ़ाकर लीला होम्स से लौट रही थीं। पीछे से बाइक सवार दो बदमाश आए और उनका आईफोन लूटकर फरार हो गए।
  • नीति-खंड तीन निवासी लता सुरेश शुक्रवार शाम सोसाइटी के गेट पर मौजूद थीं। तभी बाइक सवार दो बदमाश आए। एक बदमाश उतरा, सोसाइटी के अंदर घुसा और वहां खड़ी महिला को चाकू दिखाकर सोने की चेन लेकर भाग निकला।

दो दिन पहले वेब सिटी एसओ हुए हैं सस्पेंड

अभी दो दिन पहले ही गाजियाबाद में वेब सिटी थाना प्रभारी मनोज कुमार सस्पेंड हुए हैं। इन पर आरोप था कि एक घायल व्यक्ति की सुनवाई नहीं की। इस वजह से उसको ठीक इलाज नहीं मिला और एक महीने बाद मौत हो गई। इस मामले में दो पुलिसकर्मियों पर गैर इरादतन हत्या का मुकदमा भी दर्ज हुआ है।

Share this story