Ghaziabad News: गाजियाबाद में निर्माणाधीन बिल्डिंग का लेंटर गिरा, कई मजदूर नीचे दबे

Ghaziabad News: गाजियाबाद में  निर्माणाधीन बिल्डिंग का लेंटर गिरा, कई मजदूर नीचे दबे

Ghaziabad News: गाजियाबाद में बड़ा हादसा हो गया है। यहां लोनी इलाके में रूपनगर इंडस्ट्रियल एरिया में एक निर्माणाधीन फैक्ट्री का लेंटर गिर गया है। इस हादसे में मलबे में कई मजदूर दबे हैं। मौके पर पुलिस और प्रशासन के लोग रेस्क्यू ऑपरेशन चला रहे हैं।

 

सूत्रों के अनुसार अभी तक 4 मजदूरों को मलबे से सुरक्षित निकाल लिया गया है। मौके पर पुलिस निर्माण के लिए आये ठेकेदार से पूछताछ कर रही है। सूत्रों के अनुसार तकरीबन 10 के करीब मजदूर यहां काम कर रहे थे। फैक्ट्री में लेंटर डालने के लिए शटरिंग लगाई गयी थी जो अचानक टूटकर गिर गयी। मौके पर जेसीबी लाई गयी है जिसके जरिये रेस्क्यू का काम युद्धस्तर पर किया जा रहा है।  जिनमें से 2 की मौत हो गई है। बाकी गंभीर को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। घटनास्थल पर अभी और भी लोग फंसे हुए हैं। जैसे-जैसे देर हो रही है, वैसे-वैसे उन लोगों की जान का खतरा बढ़ता जा रहा है।


कई  थानों की फाॅर्स मौके पर


डीसीपी ने बताया कि मौके पर एनडीआरएफ की टीम पहुंची है। बचाव और राहत कार्य चला जा रहा है। इस घटना में अभी तक दो व्यक्ति के मरने की पुष्टि हुई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। डीसीपी का कहना है कि तीन थानों की पुलिस मौके पर मौजूद है, सभी को बाहर निकाला जा रहा है। इस घटना के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई है। बताया जा रहा है कि थोड़ी देर में पुलिस कमिश्नर भी मौके पर पहुंच सकते हैं।
 

Share this story