Ghaziabad News: गाजियाबाद में मर्सिडीज सवारों की हुड़दंगबाजी, VIDEO:पुलिस कमिश्नर ऑफिस के सामने चलती कार के ऊपर छोड़ी आतिशबाजी

Ruckus of Mercedes riders in Ghaziabad, VIDEO: Fireworks left on top of moving car in front of Police Commissioner's office

Ghaziabad News: गाजियाबाद में शायद पुलिस का कोई खौफ नहीं बचा। पुलिस कमिश्नर कार्यालय और कलक्ट्रेट के सामने मर्सिडीज सवार लड़कों ने खूब हुड़दंग मचाया। रूफ टॉप से बाहर निकलकर आतिशबाजी छोड़ी, वीडियो बनाई और बेतरतीब तरीके से गाड़ी दौड़ाई। वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने संज्ञान लिया है। पुलिस ने कहा है कि वीडियो की जांच की जा रही है।

दो गाड़ियों में खिड़कियों पर लटके थे लड़के

जानकारी के मुताबिक, ये वीडियो हापुड़ चुंगी से पुलिस लाइन की तरफ जाने वाले रोड पर रात के वक्त बनाई गई है। सफेद रंग की मर्सिडीज में एक लड़का रूफ टॉप से बाहर निकला हुआ है और दो लड़के खिड़कियों से बाहर लटके हुए हैं। इसमें से एक लड़के के हाथ में आतिशबाजी है। जिसे वह छोड़ता चल रहा है। पीछे एक दूसरी कार चल रही है, जिसकी दोनों खिड़कियों पर दो लड़के लटककर इस स्टंटबाजी की रील शूट कर रहे हैं।

बाइक सवार ने बनाई वीडियो

वीडियो में साफ तौर पर देखा गया है कि ये कार पुलिस कमिश्नर कार्यालय और कलक्ट्रेट के बाहर से भी निकली। इस दौरान कई पुलिस बूथ भी पड़े, लेकिन किसी की कोई नजर नहीं गई। सबसे पीछे एक बाइक सवार युवक चल रहा था। उसने पूरे मामले की वीडियो अपने मोबाइल से बना ली और वायरल कर दी। गाजियाबाद पुलिस ने टवीट करके बताया है कि इस वीडियो की जांच कराकर उचित कार्रवाई की जाएगी।

दो दिन में दो बड़े चालान काटे

दो दिन पहले ही NH-9 पर कार की छत पर चढ़कर डांस करने का वीडियो सामने आया था। पुलिस ने इसका संज्ञान लिया और कार का 12500 रुपए का चालान काटा। हाल ही में एक वीडियो सामने आई। जिसमें काले रंग के शीशे लगी कार के बोनट पर बैठकर एक लड़का स्टंटबाजी कर रहा था।

ट्रैफिक पुलिस ने इस कार का 37500 रुपए का चालान काटा है। कुल मिलाकर पुलिस लगातार एक्शन ले रही है, लेकिन स्टंटबाजी नहीं रुक रही है। ट्रैफिक नियमों का पालन करने वाले लोगों का कहना है कि स्टंटबाज ऐसा सिर्फ सोशल मीडिया में लाइक-शेयर पाने के लिए करते हैं। इसलिए इनके सोशल मीडिया अकाउंट ही सस्पेंड होने जरूरी हैं।

Share this story