Ghaziabad News: दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे पर गाजियाबाद में रोडवेज बस-कैंटर की टक्कर, छह यात्री घायल

Ghaziabad News: दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे पर गाजियाबाद में रोडवेज बस ने कैंटर (Ghaziabad Accident) में पीछे से टक्कर मार दी। इस हादसे में बस में बैठे करीब छह यात्री घायल हुए हैं। पुलिस ने उन्हें नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया है।
ये हादसा गाजियाबाद में वेव सिटी के सामने हुआ है। कौशांबी डिपो की रोडवेज बस मेरठ से गाजियाबाद की तरफ आ रही थी। बस के आगे एक कैंटर चल रहा था। अचानक बस और कैंटर में भिड़ंत हो गई। बस का ड्राइवर साइड वाला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे के चलते यात्रियों में चींख-पुकार मच गई। आनन-फानन में वेव सिटी थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और सभी यात्रियों को बस से नीचे उतारा।
करीब 6 यात्री ऐसे थे, जो मामूली रूप से चोटिल थे। इन्हें तुरंत डॉक्टर के पास भेजा गया। बस के ड्राइवर को भी मामूली रूप से चोट आई हैं। माना जा रहा है कि कैंटर के अचानक ब्रेक लगाने की वजह से ये हादसा हुआ है। उधर, इस हादसे के चलते कुछ देर के लिए एक्सप्रेस-वे पर वाहनों के पहिये थम गए। फिर पुलिस ने क्षतिग्रस्त बस और कैंटर को एक्सप्रेस-वे के किनारे खड़ा करवाकर यातायात सुचारू कराया।