GHAZIABAD NEWS: गाजियाबाद में सिलेंडर फटने से रिटायर्ड बैंक प्रबंधक की जिंदा जलकर मौत, 4 झुलसे

GHAZIABAD NEWS: गाजियाबाद के खोड़ा इलाके में बुधवार सुबह एक घर में सिलेंडर फट गया। इसके बाद घर में आग लग गई। इस हादसे में परिवार के चार सदस्य गंभीर रूप से झुलस गए हैं। सभी को दिल्ली के सफदरजंग हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है।धमाका इतना तेज था कि काफी दूर तक इसकी गूंज सुनाई दी। तीन मंजिला इस मकान की एक दीवार क्षतिग्रस्त हो गई, वहीं मकान में बड़ा क्रैक आ गया है। घर में रखा सामान भी क्षतिग्रस्त हो गया है। उधर, एक अन्य हादसे में घर में आग लगने से बुजुर्ग की जिंदा जलकर मौत हो गई।
चूल्हे था ऑन, लाइटर जलाते ही लगी आग
ACP स्वतंत्र कुमार ने बताया कि खोड़ा थाना क्षेत्र में वंदना एन्क्लेव स्थित बिहारी कॉलोनी का है। धनंजय सिंह के परिवार में उस वक्त पत्नी, बहनोई राकेश सिंह और 9 साल का बच्चा मौजूद थे।धनंजय की पत्नी बुधवार सुबह सवा 7 बजे चाय बनाने के लिए रसोई में गईं। जैसे ही उन्होंने गैस चूल्हे का स्विच ऑन करके लाइटर जलाया, तुरंत आग लग गई।
सफदरजंग में भर्ती कराए गए चारों
इसके बाद जोर का धमाका हुआ। इसमें घर में मौजूद चारों सदस्य झुलस गए। सूचना पर तुरंत खोड़ा थाने की पुलिस और फिर फायर टीम आई। फायर टीम ने आग को काबू कर लिया है। सभी घायलों को बेहतर इलाज के लिए दिल्ली के सफदरजंग हॉस्पिटल में भेजा गया है।पुलिस का मानना है कि सिलेंडर में गैस का रिसाव होने से ये विस्फोट हुआ है। फिलहाल, आग लगने के विस्तृत कारणों की जांच-पड़ताल फायर टीम कर रही है।
इंद्रापुरी में आग लगी, बुजुर्ग की मौत
उधर, लोनी बॉर्डर थाना क्षेत्र के इंद्रपुरी में मंगलवार रात एक घर में आग लगने से बुजुर्ग की मौत हो गई। मृतक की पहचान 70 वर्षीय रामआसरे अग्रवाल के रूप में हुई। माना जा रहा है कि शॉर्ट सर्किट की वजह से ये आग लगी है। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। फायर टीम को बुलवाकर आग बुलाई गई और फिर पुलिस घर के अंदर दाखिल हुई। घर में सिर्फ एकमात्र बुजुर्ग जली हुई अवस्था में मिले। पुलिस उन्हें तुरंत लोनी स्थित सीएचसी पर ले गई, जहां मृत घोषित कर दिया गया।