Ghaziabad News: गाजियाबाद में पुलिसकर्मियों की श्रद्धालुओं से धक्का-मुक्की, दूधेश्वर मंदिर के बाहर अभद्रता करने वाले दोनों पुलिसकर्मी लाइनहाजिर

Policemen in Ghaziabad scuffle with devotees: Both the policemen who committed indecency outside Dudheshwar temple lined up

Ghaziabad News: गाजियाबाद के दूधेश्वर मंदिर पर महाशिवरात्रि का जलाभिषेक करने के लिए श्रद्धा उमड़ पड़ी। इस वजह से मंदिर के बाहर बनी लाइनों में अव्यवस्था फैल गई। पुलिसकर्मी व्यवस्था बनाने में मशक्कत करते रहे। इस दौरान कुछ पुलिसकर्मियों ने श्रद्धालुओं को लात-घूसे भी मारे। सोशल मीडिया में इसकी वीडियो वायरल हो रही है।

डीसीपी (नगर) निपुण अग्रवाल ने बताया कि सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो का तुरंत संज्ञान लिया गया और दोनों पुलिसकर्मियों की पहचान कराई गई। इसके बाद दोनों पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर कर दिया गया है और इनके विरुद्ध अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।

दूधेश्वरनाथ मंदिर पर जलाभिषेक करने वाले श्रद्धालुओं की कतार जीटी रोड पर पुलिस चौकी से शुरू होकर मंदिर के अंदर तक थी। पहले एक लाइन बनी, फिर दो और फिर तीन लाइनें हो गईं। श्रद्धालु तीनों लाइनों में ठसाठस खड़े हुए थे। इस बीच जब लाइनों में धक्का-मुक्की शुरू हुई तो कुछ श्रद्धालु लाइनों से बाहर निकल आए। इससे मंदिर परिसर के बाहर व्यवस्था बिगड़ गई।

ये देख वहां खड़े 2–3 पुलिसवाले आए और श्रद्धालुओं को पीटकर धकेलना शुरू कर दिया। इससे जुड़ी एक वीडियो भी सामने आई है, जिसमें एक पुलिसकर्मी द्वारा श्रद्धालु को लात मारते हुए दिखाया जा रहा है। सोशल मीडिया पर पुलिस के इस व्यवहार को लेकर लोगों की तीखी प्रतिक्रिया सामने आ रही है।

Share this story