Ghaziabad News: गाजियाबाद की रिवर हाइट्स में धरना 5वें दिन भी जारी:हैदराबाद में डॉग अटैक की घटना पर चिंता, संरक्षण देने वालों को बताया जिम्मेदार

Ghaziabad's River Heights picket continues for 5th day: Concern over dog attack incident in Hyderabad, protectors told responsible

Ghaziabad News: गाजियाबाद (Ghaziabad)  के राजनगर एक्सटेंशन (Rajnagar Extension)  स्थित रिवर हाइट्स (River Heights) में रेजिडेंट्स का धरना पांचवें दिन भी जारी रहा। मंगलवार को धरने पर सीनियर सिटीजन बैठे। उन्होंने हैदराबाद में स्ट्रीट डॉग्स द्वारा एक मासूम बच्चे को नोंच-नोंचकर मारने की घटना पर दुख जताया। इस घटना को नगर निगमों की लापरवाही और एनिमल लवर्स की दखलंदाजी का नतीजा बताया।

अध्यक्ष बोले- एनिमल लवर्स की दखलंदाजी पर रोक लगे


AOA अध्यक्ष सुबोध त्यागी ने कहा, हैदराबाद जैसी घटनाएं लगातार समाने आ रही हैं। जो लोग आवारा कुत्तों को संरक्षण दे रहे हैं, वही इसके जिम्मेदार हैं। कुत्ते स्वभाव से ही शिकारी होते हैं। आक्रामक स्वभाव के कुत्तों को आवासीय क्षेत्र से हटाने की अनुमति होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि एनिमल लवर्स का काम अव्यवस्था फैलाना है, इसलिए इनके कहीं भी घुसने पर रोक लगनी चाहिए।

इस मौके पर संदीप गुप्ता, रितेश, शशि देव, संजय त्यागी, सुनील, सचिन, रानू, ममता, स्वाति, मंजू, कामनी, दुर्गा दत्त, प्रिंस, शशि, परीक्षित, खोमेंद, संजय, सुरेश, सीडी शर्मा आदि मौजूद रहे।

स्ट्रीट डॉग फीडिंग एरिया में रखने और चार्जशीट रद करने की है मांग


रिवर हाइट्स के रेजिडेंट्स कई मांगों को लेकर धरने पर बैठे हुए हैं। 11 जनवरी 2023 को स्ट्रीट डॉग को लेकर हुई मारपीट में पुलिस ने जिन चार महिलाओं के खिलाफ चार्जशीट लगाई है, उसे रद करने की मांग की गई है। इसके अलावा सोसाइटी के फीडिंग एरिया में जो स्ट्रीट डॉग रह रहे हैं, उन्हें वहीं रहने देने की मांग भी की गई है। एनिमल लवर्स चाहते हैं कि ये स्ट्रीट डॉग फीडिंग एरिया में बंद नहीं रखे जा सकते, इसलिए इन्हें सोसाइटी के कॉमन एरिया में पुन: छोड़ा जाए। रेजिडेंट्स इस बात का विरोध कर रहे हैं और धरने पर बैठे हैं।

नगरायुक्त ने फीडिंग एरिया से डॉग्स छुड़वाने का दिया भरोसा


इधर, पीपल्स फॉर एनिमल्स की अध्यक्ष सुरभि रावत ने बताया कि वो मंगलवार को नगरायुक्त नितिन गौड़ से मिलीं। उन्होंने रिवर हाइट्स में फीडिंग एरिया में बंद किए गए डॉग्स को रिहा कराने की मांग की है। नगरायुक्त ने भरोसा दिया है कि वे सारे डॉग्स को उस पिंजरे से रिहा कराएंगे।

Share this story