Ghaziabad News: गाजियाबाद पुलिस ने अंतरराष्ट्रीय स्तर का फर्जी कॉल सेंटर पकड़ा, USA के कस्टमर को कम्प्यूटर सर्विस का झांसा देकर ठगते थे, 14 गिरफ्तार

गाजियाबाद पुलिस ने अंतरराष्ट्रीय स्तर का फर्जी कॉल सेंटर पकड़ा, USA के कस्टमर को कम्प्यूटर सर्विस का झांसा देकर ठगते थे, 14 गिरफ्तार

Ghaziabad Crime News: गाजियाबाद की इंदिरापुरम थाना पुलिस ने शनिवार को अंतरराष्ट्रीय स्तर का कॉल सेंटर पकड़ा है। ये सेंटर ज्ञानखंड-2 में मॉडल शॉप के बराबर में स्थित एक बिल्डिंग में चल रहा था। मौके से दसवीं पास सरगना समेत 14 अभियुक्त गिरफ्तार हैं। खुलासा हुआ कि ये अमेरिका में बैठे लोगों को कम्प्यूटर एरर ठीक करने और सॉफ्टवेयर/एंटी वायरस अपडेट करने का झांसा देकर ठगते थे। ये गैंग अब तक 10 करोड़ रुपए से ज्यादा की ठगी कर चुका है।

ये हैं पकड़े गए आरोपी

विजय तलवार, संजय, सार्थक, मयंक सूद, नोएल, लोकेंद्र सिंह, विपिन उप्रेती, प्रशांत, आशु त्यागी, ध्रुव सिंह, आकिब हुसैन, मनमीत सिंह,, अभिषेक मित्तल और मोहित त्रेहन को पकड़ा गया है। ये सभी आरोपी दिल्ली और गाजियाबाद के रहने वाले हैं। कॉल सेंटर से 19 मोबाइल, 17 कम्प्यूटर सेट, एक लैपटॉप आदि सामान बरामद हुआ है।

कम्प्यूटर रिमोट पर लेकर डेटा कर लेते थे हैक

ADCP क्राइम विवेक चंद्र यादव ने बताया, इस फ्रॉड में तीन गैंग काम करते हैं। पहला गैंग सॉफ्टवेयर के जरिये अमेरिका सहित अन्य देशों में बैठे लोगों को ऑनलाइन कम्प्यूटर सर्विस देने के बहाने बल्क में मैसेज भेजता है। इस मैसेज में गैंग का टोल फ्री नंबर होता है। कस्टमर जब सॉफ्टवेयर अपडेट कराने या अन्य किसी सर्विस को पाने के लिए जब इस टोल फ्री नंबर पर संपर्क करता है तो उसकी कॉल दो नंबर गैंग पर कनेक्ट होती है, जो कॉल सेंटर में मौजूद होता है।

ये गैंग विदेशी नागरिक बनकर बातचीत करता है और कस्टमर के कम्प्यूटर-लैपटॉप को रिमोट पर लेकर उसका डेटा हैक कर लेता है। यहां से फिर तीसरे गैंग का काम शुरू होता है, जो डेटा रिकवर के नाम पर विदेशी लोगों से पैसा वसूलता है। ये गैंग 25 से 30 फीसदी पैसा गिफ्ट कार्ड और फिर कुछ पैसा बिटकॉइन के जरिये लेता था।

Share this story