Ghaziabad News: गाजियाबाद पुलिस ने गाड़ियों से बैटरी चुराने वाला गैंग का किया पर्दाफाश, 31 बैटरियां सहित तीन गाड़ियां बरामद

Ghaziabad police busted a gang stealing batteries from vehicles, recovered three vehicles including 31 batteries

Ghaziabad Crime News: गाजियाबाद पुलिस ने आखिरकार गाड़ियों से बैटरी चुराने वाले गैंग को मंगलवार को धर दबोचा। तीनों आरेापी दिल्ली के रहने वाले हैं। उनसे 31 बैटरियां बरामद हुई हैं। इसके अलावा चोरी की KTM मोटरसाइकिल भी रिकवर हुई है।

DCP रवि सिंह ने बताया, पकड़े गए आरोपी टिंकू शर्मा, नरेंद्र पांडे उर्फ मोनू और राहुल राठौर हैं। ये तीनों दिल्ली में सोनिया विहार साढ़े तीन पुस्ता के पास रहते हैं। आरोपियों ने बताया कि वे ईको कार साथ लेकर चलते हैं। सोसाइटी या घरों के बाहर खड़े होने वाली गाड़ियों के निशाना बनाते हैं। जिस गाड़ी की बैटरी चुरानी होती है, उसके बराबर में अपनी ईको कार खड़ी कर देते हैं, जिससे अन्य किसी को कुछ दिखने न पाए। इसके बाद बोनट खोलकर बड़ी आसानी से 1 मिनट में बैटरी चुराकर अपनी गाड़ी में रख लेते हैं।

पुलिस ने घटना में प्रयुक्त ईको कार, केटीएम बाइक, स्कूटी और दो फर्जी नंबर प्लेट बरामद की हैं। फर्जी नंबर प्लेट ये अपनी ईको कार पर लगाकर चलते थे, ताकि सीसीटीवी में आने पर भी पकड़े न जाएं। टिंकू के खिलाफ दिल्ली में 9 मुकदमे दर्ज हैं, जबकि नरेंद्र पांडेय पर छेड़छाड़ का एक केस है। ट्रोनिका सिटी थाना पुलिस ने सभी अभियुक्तों को दिल्ली-खड़खड़ी रोड पर गोठरा को जाने वाली सड़क से गिरफ्तार किया है। आरोपियों को अब जेल भेजा जा रहा है।

Share this story