#Ghaziabad में दिल्ली जैसा मामला, रोड क्रॉस कर रहे छात्र पर कार चढ़ाई,20 फीट तक घसीटा

Ghaziabad Crime News: गाजियाबाद में हिट एंड रन का एक वीडियो सामने आया है। यहां रोड क्रॉस कर रहे एक छात्र को स्विफ्ट कार ने टक्कर मार दी। इससे छात्र गिर गया। इसके बाद कार सवार ने उसके ऊपर कार चढ़ा दी। यहीं नहीं, छात्र को करीब 20 फीट तक घसीटा। वारदात के बाद कार सवार फरार हो गए। यह घटना 10 मार्च की गोविंदपुरम इलाके की है। इसका वीडियो बुधवार यानी आज सामने आया है। फिलहाल, वीडियो के आधार पर पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।
चाचा को टिफिन देने जा रहा था साकिब
घायल छात्र का नाम साकिब (15) है। वह कस्बा डासना में छज्जा बाजार का रहने वाला है। आजाद स्कूल में 9वीं में पढ़ता है। 10 मार्च को अपने चाचा दानिश को खाने का टिफिन देने के लिए जा रहा था। DDPS स्कूल गोविंदपुरम के पास सड़क क्रॉस करते वक्त स्विफ्ट ने साकिब को टक्कर मारी। कार सवारों ने उतरकर उसे देखने की जहमत तक नहीं उठाई।
#गाजियाबाद में रोड क्रॉस कर रहे छात्र पर कार चढ़ाई, 20 फीट तक घसीटा#Ghaziabad @ghaziabadpolice @Uppolice pic.twitter.com/uuEgWUOAZP
— city andolan (@city_andolan) March 15, 2023
हादसे की CCTV मिली, पुलिस में शिकायत
हादसे के बाद आसपास के लोग इकट्ठा हुए। उन्होंने घायल साकिब को एक निजी हॉस्पिटल में भर्ती कराया। 5 दिन इलाज के बाद मंगलवार को साकिब को डिस्चार्ज कर दिया है। सड़क पर घिसटने से उसके पूरे शरीर में कई जगह चोटें आई हैं। बुधवार सुबह चाचा आमिर और अन्य परिजन ने थाना कविनगर पहुंचकर तहरीर दी। उन्होंने हादसे से जुड़ी CCTV फुटेज भी पुलिस को दी। ACP अभिषेक श्रीवास्तव ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। वीडियो के आधार पर चालक की पहचान की जा रही है।