Ghaziabad News: गाजियाबाद की एपेक्स सोसाइटी में 20वीं मंजिल से गिरकर छात्रा की मौत, हादसा या सुसाइड में उलझा केस

Death of a girl student after falling from 20th floor in Apex Society of Ghaziabad, case entangled in accident or suicide

Ghaziabad News: गाजियाबाद की एपेक्स सोसाइटी (Apex Society) में बुधवार शाम 12वीं की छात्रा की 20वीं मंजिल से गिरकर मौत हो गई। हादसा है या खुदकुशी, ये अभी स्पष्ट नहीं हो सका है। क्योंकि पुलिस को न तो खुदकुशी की ठोस वजह पता चली है और न ही घर से कोई सुसाइड नोट मिला है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

विजयनगर थाना क्षेत्र के सिद्धार्थ विहार में एपेक्स सोसाइटी ( (Apex Society))  है। यहां सी-ब्लॉक में 28वीं मंजिल पर समीर का परिवार रहता है। समीर गुरुग्राम की एक कंपनी में जॉब करते हैं। परिवार में पत्नी, एक बेटा और बेटी हैं। बेटी परिधि 17 साल की थी जो 12वीं में पढ़ती थी। बुधवार शाम करीब साढ़े 4 बजे परिधि ए-ब्लॉक के टॉवर में गई और वहां की 20वीं मंजिल से नीचे गिर गई। सिक्योरिटी गार्ड की सूचना पर थाने की पुलिस मौके पर आई और शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।

ACP अंशु जैन ने बताया, 'परिधि परिवार के साथ सी-ब्लॉक में रहती थी। जबकि ये हादसा ए-ब्लॉक टॉवर से हुआ है। अभी ये पता नहीं चल पाया कि परिधि दूसरे टॉवर में क्यों गई थी। इसके लिए हम सोसाइटी के सारे CCTV फुटेज खंगाल रहे हैं। परिजनों से भी पूछताछ चल रही है। हमने परिधि के कमरे की तलाशी ली है। वहां से भी कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। इसके अलावा हम परिधि के मोबाइल की भी जांच कर रहे हैं, शायद उससे कोई क्लू मिल पाए।'

Share this story