Ghaziabad News: गाजियाबाद में 9वीं क्लास की छात्रा की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, परिजन बोले– फांसी लगाकर खुदकुशी की, सुसाइड नोट और कॉपी की राइटिंग मैच नहीं

Ghaziabad News: गाजियाबाद के इंदिरापुरम इलाके में 9वीं क्लास की छात्रा की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। परिजनों के मुताबिक छात्रा ने फांसी लगाकर आत्महत्या की है। पुलिस ने घर से एक लेटर बरामद किया है, जिसमें एक लड़के पर छात्रा को धोखा देने जैसी बात लिखी है। हालांकि सुसाइड नोट और छात्रा की राइटिंग मैच नहीं हो सकी है। इसे लेकर कई तरह की आशंकाएं हैं। पुलिस सभी एंगल पर जांच पड़ताल कर रही है।
ACP बोले– सारे एंगल पर जांच जारी
ACP स्वतंत्र कुमार ने बताया, सुबह 10 बजे थाना इंदिरापुरम पर सूचना आई कि वसुंधरा सेक्टर-1 में रहने वाली 15 वर्षीय बच्ची ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। इंदिरापुरम थाना पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। हमें मौके से एक पत्र प्राप्त हुआ है, उसकी जांच की जा रही है। आत्महत्या के कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाए हैं। पुलिस सारे बिंदुओं पर जांच कर रही है। परिजनों से तहरीर प्राप्त कर उचित वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।
पुलिस को 12 घंटे बाद दी सूचना
15 वर्षीय किशोरी कक्षा 9 में पढ़ती थी। उसके पिता ड्राइवर हैं। मां और दादी घरों में काम करती हैं। जबकि छोटा भाई क्लास छह में पढ़ता है। परिजनों के अनुसार, शनिवार रात छात्रा ने दूसरे कमरे में पंखे से फांसी का फंदा गले में लगाकर खुदकुशी कर ली। परिवार ने इस घटना की सूचना करीब 12 घंटे बाद रविवार सुबह को पुलिस को दी। पुलिस के आने से पहले ही परिजन शव को नीचे उतार चुके थे।
नोट में लिखा– तुम्हारे बिना नहीं रह पाउंगी
पुलिस ने बताया, मौके से तीन पेज का सुसाइड नोट मिला है। इसमें लिखा है– "मैं तुमसे प्यार करती हूं। तुम्हारे बिना नहीं रह पाउंगी। तुम्हें मुझ पर विश्वास नहीं था। तुम्हें लगता था कि मै किसी और से बात करती हूं।"
ये सुसाइड नोट हिंदी और अंग्रेजी की टूट–फूट लैंग्वेज में लिखा है। पुलिस ने छात्रा की कॉपी से सुसाइड नोट की लिखावट की जांच की, जो एकदम भिन्न पाई गई। इसके चलते पुलिस को सुसाइड नोट पर भी संदेह है।
पड़ोस के लड़के से था प्रेम प्रसंग
पुलिस की प्राथमिक जांच में पता चला है कि मृतका छात्रा का पड़ोस में रहने वाले एक लड़के से अफेयर चल रहा था। छात्रा के परिजनों को ये बात पता चल चुकी थी। वे इससे नाखुश थे। छात्रा से कहते थे कि वो उस लड़के से बात न करे। फिलहाल छात्रा के परिजनों ने उसी लड़के पर खुदकुशी के लिए उकसाने का आरोप लगाते हुए थाना इंदिरापुरम में एप्लिकेशन दी है।