गाजियाबाद में बड़ा हादसा: सिलेंडर से भरे ई-रिक्शा दो बच्चियों पर पलटा, एक मरी, घर के बाहर खड़ी थीं दोनों बहनें; गैंस एजेंसी और ड्राइवर पर FIR

Big accident in Ghaziabad: E-rickshaw filled with cylinders overturned on two girls, one died: Both sisters were standing outside the house; FIR on gas agency and driver

Ghaziabad News: गाजियाबाद में बड़ा हादसा हो गया। शुक्रवार सुबह गैस सिलेंडर से भरा ई-रिक्शा 2 मासूम बच्चियों पर पलट गया। सिलेंडरों के नीचे दबकर 6 वर्षीय अलीना की मौत हो गई। दूसरी बच्ची 4 वर्षीय आयशा की हालत गंभीर है। पुलिस ने रिक्शा चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। ये हादसा नगर कोतवाली क्षेत्र के पक्का मोरी डासना गेट के नजदीक हुआ है। यहां रहने वाले आमिर की शादीशुदा बहन अपने मायके में आई हुई थी।

आमिर की भांजी अलीला और आयशा घर के बाहर खड़ी थीं। इस दौरान कमला गैस एजेंसी से कुछ सिलेंडर एक ई-रिक्शे में भरकर मोहल्लों में वितरण के लिए जा रहे थे। बताया जा रहा है कि ई-रिक्शा चालक ने दोनों बच्चियों में टक्कर मार दी। इसके बाद ई-रिक्शा अनियंत्रित होकर पलट गया। इससे सिलेंडर सड़क पर बिखर गए और उनके नीचे दोनों बच्चियां दब गईं।

Ghaziabad News

मोहल्ले के लोगों ने दोनों बच्चियों को बाहर निकाला और अस्पताल ले गए। यहां अलीना को मृत घोषित कर दिया। आयशा की हालत नाजुक बनी हुई है। मृतका बच्ची के मामा आमिर ने गैस एजेंसी और ई-रिक्शा चालक के विरुद्ध थाना नगर कोतवाली में तहरीर दी है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है और आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयास भी किए जा रहे हैं।

Share this story