Ghaziabad News: गाजियाबाद में दिनदहाड़े ज्वेलरी शॉप लूटने का प्रयास, ज्वेलर्स की सक्रियता से लूट होने से बची, वारदात के विरोध में व्यापारियों का हंगामा

Ghaziabad Crime News: गाजियाबाद में बदमाशों ने दिनदहाड़े ज्वेलरी शॉप लूटने का प्रयास किया। दो-तीन बदमाश हथियार लेकर शॉप में घुस गए। ये देख ज्वेलर्स इरादे भांप गया और शोर मचाता हुआ बाहर की तरफ भागा। खुद के पकड़े जाने के डर से बदमाश लूट किए बिना ही फरार हो गए। पुलिस अफसर मौके पर हैं। पुलिस की कई टीमें बदमाशों की तलाश में लगा दी गई हैं। इधर, व्यापारियों ने इस वारदात को लेकर हंगामा किया।
ये पूरा घटनाक्रम मधुबन बापूधाम थाना क्षेत्र में संजयनगर सेक्टर-23 स्थित जागृति विहार का है। अजय वर्मा ने बताया कि मंगलवार शाम करीब साढ़े पांच बजे वे पानी की बोतल लेकर शॉप से बाहर आए और शटर के पास खड़े होकर पानी पी रहे थे। इसी दौरान चार बदमाश आ धमके। चारों हथियारबंद थे और मुंह पर कपड़ा लपेटे हुए थे। इन बदमाशों ने अजय को दुकान के अंदर धकेलने का प्रयास किया। ये देख अजय उनके इरादे भांप गए और शोर मचाते हुए सड़क पर आ गए। शोर सुनकर बदमाश हड़बड़ा गए। वे शॉप में अंदर घुस नहीं पाए और बाहर से ही उल्टे पांव भाग लिए।
ये ज्वेलरी शॉप बीच मार्केट में स्थित है। जिस वक्त वारदात हुई, जब वहां पर चहल-पहल थी। बदमाशों का दुस्साहस देखिए कि वे शॉप के गेट तक पहुंचे और भाग भी गए। इसके बाद मौके पर काफी भीड़ इकट्ठा हो गए। दुकानदारों ने इस वारदात पर आक्रोश जताया। एसीपी अभिषेक श्रीवास्तव समेत मधुबन बापूधाम का पुलिस फोर्स मौके पर मौजूद है। DCP निपुण अग्रवाल ने बताया कि बदमाशों ने लूट का प्रयास किया है। इससे जुड़ी एक सीसीटीवी फुटेज सामने आई है। इसके आधार पर बदमाशों की तलाश चल रही है।