Ghaziabad में दो स्टंटबाज गिरफ्तार:एलिवेटेड रोड को बता रहे थे पार्टी हॉल, 7500 रुपए जुर्माने के साथ गाड़ी सीज

गाजियाबाद पुलिस ने रोड पर स्टंटबाजी करने वालों पर एक्शन लिया है। दो युवकों गिरफ्तार करते हुए उनकी कार सीज की है। साथ ही इसका 7500 रुपए का चालान काटा है।
12 जनवरी को एलिवेटेड रोड पर खड़ी एक कार का वीडियो वायरल हुआ था। इसमें दो लड़के कार के आगे खड़े हुए हैं और एलिवेटेड रोड को पार्टी हॉल बता रहे थे। वीडियो बनाकर वे ये बताने चाह रहे थे कि ये एलिवेटेड रोड है और गाजियाबाद की सारी पार्टियां इसी रोड पर होती हैं।
पुलिस ने कार नंबर के आधार पर आरोपियों की पहचान कर ली। रविवार को पुलिस ने इस मामले में अर्जुन त्यागी निवासी शालीमार गार्डन और गुरुसेवक सिंह निवासी राजसेवक हाइट्स सोसाइटी को गिरफ्तार कर लिया। गाड़ी भी सीज कर दी गई है। दोनों के विरुद्ध पुलिस ने धारा 269 और 341 में कारवाई की गई है।
आपको बता दें कि गाजियाबाद में एलिवेटेड रोड पर गाड़ी खड़ी करना, वीडियो बनाना, किसी भी तरह की पार्टी करना कानूनन अपराध है। पुलिस ने साफ तौर पर कह रखा है की ऐसा करने वालों पर सख्त कार्रवाई होगी। इसके बावजूद स्टंटबाज नहीं मानते।