रेप के बाद हत्या के संदिग्ध आरोपी का स्केच जारी:गाजियाबाद पुलिस अब तक 150 लोगों से की पूछताछ

रेप के बाद हत्या के संदिग्ध आरोपी का स्केच जारी:गाजियाबाद पुलिस अब तक 150 लोगों से की पूछताछ

Ghaziabad News: गाजियाबाद में पांच साल की मासूम बच्ची की रेप के बाद हत्या करने के संदिग्ध आरोपी का पुलिस ने स्केच जारी कर दिया है। पुलिस ने लोगों से इस संदिग्ध आरोपी को पहचानने और इसके बारे में सूचना देने की अपील की है। आरोपी कौन है, पांच दिन बाद भी कुछ पता नहीं चल सका है। पुलिस की छह टीमें इस केस के वर्क आउट में लगी हैं। अब तक करीब डेढ़ सौ लोगों से पूछताछ हो चुकी है।

साहिबाबाद थाना क्षेत्र में राजमिस्त्री का परिवार रहता है। इस परिवार की पांच वर्षीय बेटी बीते गुरुवार दोपहर करीब 2 बजे घर के बाहर खेलते वक्त लापता हो गई। परिजनों ने थाना साहिबाबाद में उसके अपहरण की FIR कराई। पुलिस और परिजनों ने कई जगह खोजबीन की, लेकिन कुछ पता नहीं चला।

अगले दिन यानि शुक्रवार दोपहर करीब 12 बजे बच्ची की लाश घर से करीब डेढ़ सौ मीटर दूर सिटी फॉरेस्ट इलाके में मिली। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में बच्ची से रेप की पुष्टि हुई। जिसके बाद मुकदमे में 376 और पॉक्सो एक्ट की धाराएं जोड़ी गईं।

छह पुलिस टीमें काम कर रहीं

SP सिटी ज्ञानेंद्र कुमार सिंह ने बताया, इस केस के वर्कआउट के लिए कुल छह पुलिस टीमें काम कर रही हैं। घटनास्थल के आस-पास लगे सभी CCTV कैमरों के फुटेज खंगाले गए हैं। इसमें जो भी संदिग्ध दिखे हैं, उनको वैरीफाई किया जा रहा है। सर्विलांस टीम ने बहुत सारे मोबाइल नंबर भी निकाले हैं, जिनकी जांच चल रही है। आस-पास के लोगों से बातचीत के दौरान जो संदिग्ध वहां आया था, उसका स्कैच तैयार कराकर सर्कुलेट कर दिया है। लोगों से उसे पहचानने का प्रयास कराया जा रहा है। यथाशीघ्र केस का खुलासा करते हुए अभियुक्त को जेल भेजा जाएगा।

जुआरी-शराबियों का अड्डा है सिटी फॉरेस्ट

जहां पर बच्ची की लाश मिली है, उस जगह का नाम सिटी फॉरेस्ट है। ये वन विभाग का जंगल है। यहां अक्सर असामाजिक तत्वों का अड्डा बना रहता है। इसलिए पुलिस को शक है कि कहीं जुआरी-शराबी किस्म के व्यक्ति ने तो इस वारदात को अंजाम न दिया हो। घने पेड़-पौधे होने की वजह से CCTV का कवरेज एरिया ज्यादा नहीं है। अब इस वारदात के बाद वन विभाग को पेड़-पौधे काटने-छांटने की सुध आई है।

Share this story