गाजियाबाद में प्रोफेसर को कार ने मारी टक्कर, VIDEO:उछलकर 10 फीट दूर गिरे; पत्नी ने भागकर बचाई जान; सोसायटी की घटना

Professor hit by a car in Ghaziabad, VIDEO: Jumped and fell 10 feet away; The wife saved her life by running away; Society event

Ghaziabad News: गाजियाबाद में एक तेज रफ्तार कार ने प्रोफेसर को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि प्रोफेसर उछलकर 10 फीट दूर गिरे। साथ में मॉर्निंग वॉक कर रही प्रोफेसर की पत्नी ने भागकर जान बचाई। बेकाबू कार इसके बाद पार्किंग में खड़ी कई और बाइकों को टक्कर मारते हुए रुक गई।

यह पूरी घटना सोसायटी के अंदर हुई। इसका CCTV फुटेज सामने आया है। प्रोफेसर को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने इस मामले में FIR दर्ज करके आरोपी ड्राइवर सुधांशु को गिरफ्तार कर लिया है।

अचानक से तेज रफ्तार कार आई, टक्कर मारते हुए निकल गई

घटना क्रॉसिंग रिपब्लिक थाना क्षेत्र की आम्रपाली एम्पायर सोसायटी की है। 3 दिसंबर की सुबह प्रोफेसर पंकज गोयल, पत्नी सुकीर्ति के साथ सोसायटी में मॉर्निंग वॉक कर रहे थे। तभी गेट के अंदर से अचानक से तेज रफ्तार कार अंदर आई। जब तक प्रोफेसर कुछ समझ पाते कार ने उनको टक्कर मार दी।

वह पहले बोनट के ऊपर और फिर 3-4 बार पलटते हुए उछलकर दूर गिरे। वहीं, उनके बायीं तरफ चल रही पत्नी झटके से कार से दूर हुईं। वह बाल-बाल बच गईं। यहीं नहीं, कार को अपनी ओर आता देख मॉर्निंग वॉक कर रहे रेजिडेंट्स में भगदड़ मच गई। कई अन्य रेजिडेंट्स भी हादसे में बाल-बाल बच गए।


प्रोफेसर को गंभीर चोट, अभी हॉस्पिटल में भर्ती

सुकीर्ति गोयल ने बताया, उनके पति पकंज को नजदीक के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। हादसे में उनके शरीर में कई जगह फ्रैक्चर हैं। गंभीर चोटें होने की वजह से पंकज उठने की स्थिति में नहीं हैं। सुकीर्ति की शिकायत पर पुलिस ने कार ड्राइवर को अरेस्ट कर लिया। यह कार उसी सोसायटी में रहने वाले किसी व्यक्ति की थी। ड्राइवर भी उसी सोसायटी में रहता है। बेकाबू कार पार्किंग में खड़ी कई बाइकों को टक्कर हुई करीब 30 मीटर आगे जाकर रुक गई।

ड्राइवर बोला- पहली बार चलाई थी यह गाड़ी

आरोपी ड्राइवर सुधांशु ने पुलिस को बताया कि वह मालिक की दूसरी कार चलाता था। पहली बार उसने यह कार चलाई थी, ऐसे में वह इसके फंक्शन को समझ नहीं पाया। गलती से ब्रेक की जगह एक्सीलेटर पर उसका पैर पड़ गया। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है। वह यह पता कर रही है कि कहीं जानबूझकर तो ऐसा नहीं किया था।

पुलिस की लापरवाही, 6 दिन बाद FIR दर्ज


यह घटना 3 दिसंबर की है। पीड़ित की पत्नी सुकीर्ति ने बताया कि हादसे के बाद वह पति को लेकर हॉस्पिटल चली गई। 4 दिसंबर को उन्होंने क्रॉसिंग रिपब्लिक थाने की पुलिस को तहरीर लिखकर थाने में दी। वह जब 8 दिसंबर को एफआईआर की कॉपी लेने गईं तो उनकी FIR दर्ज नहीं हुई थी।

वहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने सुकीर्ति से बताया कि उनकी एप्लीकेशन खो गई है। दोबारा लिखकर दे दीजिए। इसके बाद सुकीर्ति ने दोबारा तहरीर दी, जिसके बाद 9 दिसंबर को FIR लिखी गई। इसके बाद पुलिस ने आरोपी ड्राइवर को अरेस्ट किया।

Share this story