Pitbull Dog Attack in Ghaziabad : गाजियाबाद में पिटबुल नस्ल के कुत्ते ने एक और मासूम पर किया हमला, बच्चे के चेहरे पर कई टांके, Watch Video

Pitbull breed dog attacked another innocent in Ghaziabad, many stitches on the face of the child

गाजियाबाद में पिटबुल नस्ल के कुत्ते ने एक और मासूम पर हमला बोला है। जानकारी के मुताबिक, संजय नगर सेक्टर-23 में स्थित एक पार्क में खेल रहे 10 वर्षीय बालक को पड़ोसी के पिटबुल ने नोंचा है। बच्चे के चेहरे पर 150 टांके आए हैं। घटना शनिवार की बताई जा रही है। गुरुवार को घटना का वीडियो वायरल हुआ है।

 

हापुड़: माफिया यामीन उर्फ मुल्ला पर पुलिस-प्रशासन ने कसा शिकंजा, 50 लाख की संपत्ति कुर्क, पुलिस ने में ढोल बजाकर किया ऐलान

 

घटना पर संज्ञान लेते हुए नगर निगम ने कुत्ते के मालिक पर पांच हजार रुपये का जुर्माना लगाया है। अभी तक घटना के संबंध में पुलिस में शिकायत नहीं दी गई है। बच्चे के पिता का कहना है कि पड़ोसी हर वक्त उनके साथ खड़े रहे और कुत्ते को भी बाहर भिजवा दिया है। इसलिए मुकदमा दर्ज नहीं कराया गया है।

 

Moradabad News: महिला सिपाही को वर्दी में फिल्मी गाने पर रील्स बनाना पड़ा भारी, मुरादाबाद एसएसपी ने दिए जांच के आदेश

 

Ghaziabad Dog Attack: गाजियाबाद में पिटबुल नस्ल के कुत्ते ने एक और मासूम पर किया  हमला, बच्चे के चेहरे पर कई टांके, Watch Video

 

दुनिया के सबसे खूंखार कुत्तों में शुमार पिटबुल के इस हमले का एक वीडियो भी सामने आया है। वीडियो में नजर आ रहा है कि पार्क में अचानक यह कुत्ता एक लड़के पर हमला करता है। जिसके बाद बच्चा जमीन पर गिर जाता है। इसके बाद वो उसने नोंचने लगता है। कुत्ते के इस हमले को देखकर वहां अफरातफरी मच जाती है। किसी तरह मासूम लड़के को कुत्ते के चंगुल से बचाया जाता है।

 

 

याद दिला दें कि हाल ही में गाजियाबाद के ही लोनी बॉर्डर थाना क्षेत्र में स्थित राहुल गार्डन कॉलोनी में रहने वाली एक बच्ची पर पड़ोसी के पिटबुल नस्ल के ही कुत्ते ने हमला किया था। बच्ची उस वक्त घर के बाहर खेल रही थी। कुत्ते ने उसके कान को काट लिया था। इसके बाद बच्ची को अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा था।

 

नोएडा में भी 10 साल के एक बच्चे पर पिटबुल नस्ल के कुत्ते ने हमला किया था। इस मामले में बच्चे की मां ने थाना सेक्टर-58 में कुत्ते के मालिक के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज करवाया था। याद दिला दें कि कुछ समय पहले उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से भी एक ऐसी ही खबर आई थी। यहां एक पिटबुल डॉग ने अपनी ही मालकिन की जान ले ली थी। जिसके बाद नगर निगम की टीम ने सनकी पिटबुल को पकड़ लिया था और जरहरा स्थित श्वान केंद्र में लेकर चली गई थी।

Share this story