गाजियाबाद के इंदिरापुरम में अपार्टमेंट में बाइक खड़ी करने के विवाद में चाकू घोंपकर पड़ोसी की हत्या, बचाव में आई महिला को भी ईंट मारी

गाजियाबाद के इंदिरापुरम इलाके में अपार्टमेंट में बाइक खड़ी करने के विवाद में पड़ोसी ने पेट में चाकू घोंपकर एक व्यक्ति की हत्या कर दी। आरोपी ने मृतक की पत्नी को भी ईंट मारकर घायल कर दिया। बुधवार रात हुई इस वारदात के बाद आरोपी फरार है। पुलिस उसकी तलाश में जुटी है। ये घटनाक्रम इंदिरापुरम थाना क्षेत्र के अभयखंड-चार स्थित अनुकंपा ग्रीन सोसाइटी में बुधवार रात करीब 11 बजे हुआ। अपार्टमेंट में रहने वाले केके पांडे का पड़ोसी परमिंदर कुमार उर्फ बबलू चौधरी (40 साल) से झगड़ा हुआ।
चेन्नई के अम्बत्तूर में NEET में फेल होने के बाद 19 साल की छात्रा ने दी जान
मेरे सिर में खून देख पति पीछे भागे तो आरोपी ने तीन बार मारे चाकू
परमिंदर की पत्नी ने बताया, ''मेरे पति सोसाइटी में नीचे बैठे हुए थे। थोड़ी देर में केके पांडे वहां पर आया। दोनों में किसी बात को लेकर बहस होने लगी। मेरे पति ने केके पांडे को कुर्सी पर बैठाया और तसल्ली से बात करने के लिए कहा। लेकिन वो लगातार गालियां देता रहा। जब वो नहीं माना तो मेरे पति ने कुर्सी उठाई और मारने के लिए धमकाया। शोर शराबा सुनकर मैं नीचे आ गई। मैंने पति को पकड़ा। तभी केके पांडे ने मेरे सिर में ईंट मार दी। शोर शराबा सुनकर आरोपी अपने फ्लैट में भाग गया।
मेरे सिर में खून निकलता देख पति उस आरोपी को पकड़ने के लिए पीछे-पीछे भागे। केके पांडे ने घर से चाकू जैसी वस्तु से मेरे पति के पेट में प्रहार कर दिया। उसने दो-तीन बार चाकू मारा। वो वहीं जमीन पर गिर पड़े। आरोपी को कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए। वो इस सोसाइटी में रहने लायक नहीं है। आए दिन वो किसी न किसी व्यक्ति से झगड़ा करता रहता है।''
Yakub Memon News: भाजपा का आरोप-1993 के बम धमाके के दोषी आतंकी याकूब मेमन कब्र उद्धव राज में बन गई मजार, देश से माफी मांगें ठाकरे-पवार-राहुल'
SP बोले- आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयास जारी
SP सिटी ज्ञानेंद्र सिंह ने बताया कि इस मामले में केके पांडे नामक व्यक्ति के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर लिया गया है। वो फिलहाल अपने फ्लैट से फरार है। उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम लगा दी गई है। इधर, मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है।